प्रयागराज (ब्यूरो)। इस साल पिछले चार महीनों में रोड एक्सीडेंट के मामलों में तेजी दर्ज की गई है। अब तक कुल 390 सड़क हादसे हुए हैं और इसमें 162 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 264 लोग घायल हुए हैं। इसको लेकर पहले से ही ट्रैफिक विभाग कवायद कर रहा था लेकिन अब उसका साथ देने के लिए नगर निगम आगे आएगा। शासन ने इस मामले में नौ बिंदुओं पर वर्क करने के निर्देश दिए हैं। इन पर निगम को अमल करना होगा और इन पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
कौन-कौन से हैं बिंदु
वीएमएस, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, होर्डिंग्स, डिजिटल बोर्ड पर सड़क सुरक्षा संबंधित प्रचार प्रसार किया जाए। विभिन्न संगठनों और स्टूडेंट्स के साथ मिलकर जन जागरुकता फैलाइ्र्र जाए।
बस, टैंपो और टैक्सी स्टैंडों पर रोड मार्किंग, साइनेज, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था की जाए। अवैध पार्किंग पर कार्रवाई की जाए।
19 मई से 18 जून के बीच विशेष अभियान चलाकर व्यापारियों, स्ट्रीट वेंडर्स और स्टेक होल्डर्स की मदद से अतिक्रमण हटाया जाए।
अवैध होर्डिंग को हटाकर डिजिटल बोर्ड स्थापित किया जाए। दो या उससे अधिक लेन की सड़कों पर लेन पेंटिंग व जेब्रा क्रासिंग की मार्किंग की जाए।
सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए। एक माह का विशेष अभियान चलाकर सड़कों का पाथ होल्स ठीक करने, अवैध कट व सड़क के ज्वाइंटर की मरम्मत की जाए।
छुट्टा जानवरों को पकड़कर आश्रय स्थलों पर भेज दिया जाए।
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ई चालान की कार्रवाई की जाए।
शहरों को फेम योजना के तहत बची हुई ई बसें 30 जून के पहले भेजना सुनिश्चित किया जाए।
प्रयागराज में पुनरीक्षित काम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान को 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए।
अतिक्रमण अभियान की शुरुआत
शासन के निर्देश के क्रम में शुक्रवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान ने तेजी पकड़ ली है। सिविल लाइंस में दिनभर अभियान चलाया गया। यहा ंपर सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम के दस्ते ने जमकर तोडफ़ोड़ की। अधिकारियों का कहना है कि 18 जून तक चलने वाले अभियान में शहर की तमाम सड़कों से अवैध कब्जे को हटाया जाएगा।
सड़कों पर होने वाले हादसों में सबसे ज्यादा भूमिका अतिक्रमण की होती है। हमारा लक्ष्य है कि निर्धारित समय में मुख्य सड़कों से अवैध कब्जों को हटाकर चौड़ीकरण किया जाए जिससे वाहनों को निकलने में आसानी हो और हादसे कम हो जाएं।
अतिक्रमण प्रभारी, नगर निगम प्रयागराज