कैम्पस में एक छत के नीचे आई पुरा छात्रों की तीन पीढि़यां
एमएनएनआईटी में पुरा छात्रों का ग्रैंड सेलिबे्रशन शुरू
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: एमएनएनआईटी में शनिवार से वैश्विक पुरा छात्र सम्मेलन के दौरान ग्रैंड सेलिबे्रशन का दौर शुरू हो गया। इसमें 1968-गोल्डन जुबली बैच, 1983-कोरल सालगिरह बैच और 1993-सिल्वर जयंती बैच को सम्मानित किया गया। इसमें 1968 बैच के पुरा छात्र खासतौर पर दोस्ती के पचास वर्ष मना रहे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान बोलते हुए सम्मेलन के सलाहकार प्रोफेसर एके सिंह, डीन (आईआरजी) ने कहा कि संस्थान एक महाकुंभ का जश्न मना रहा है। इसमें छात्रों की तीन पीढि़यां एक छत के नीचे मौजूद हैं। एमएनएनआईटी के निदेशक प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने पुरा छात्रों का अपने परिसर में स्वागत किया और संस्थान के समग्र विकास के लिए उपयोगी संवाद में शामिल होने के लिए पुरा छात्रों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पुरा छात्र अपनी सक्रिय विशेषज्ञता से मातृसंस्था के संरचित विकास की भागीदारी में अपना योगदान देंगे।
दोनो ओर से संवाद पर दिया बल
मुख्य अतिथि बीसी त्रिपाठी, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गेल इंडिया लिमिटेड ने संस्थान के छात्रों को सितारों के रूप में संदर्भित किया। वह इस बात पर सहमत हुए कि संस्थान और पुरा छात्रों के बीच नियमित संवाद की आवश्यकता है। उन्होंने दो प्रमुख चुनौतियों प्रदूषण और पानी की कमी का समाधान विकसित करने के लिए छात्रों से अपील की। कहा कि गेल इंडिया लिमिटेड इस तरह की पहल का समर्थन करता है। एके श्रीवास्तव, निदेशक यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड विशिष्ट अतिथि थे। समारोह में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मेलन पत्रिका शुरू की गई। आमंत्रित मेहमानो को स्मृति चिन्ह और शॉल उपहार स्वरूप दिए गए। डॉ। संजीव राय, सचिव एमएनएनआईटी पुराछात्र संगठन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।