प्रयागराज (ब्‍यूरो)। श्रीजगन्नाथ रथयात्रा समिति ( बड़ा रथ ) द्वारा रविवार को भगवान का का रत्नाभूषण द्वारा मोहक श्रृंगार कर उन्हें छप्पन भोग अर्पित किया गया। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अनिल कुमार अन्नु भइया ने महाआरती व प्रमुख व्यापारी अमर वैश्य मुन्ना भइया ने माल्यार्पण कर आरती की। संस्था के मीडिया प्रभारी राजीव गुप्त ने बताया कि 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ , बड़े भाई बलभद्र ,और बहन सुभद्रा के साथ निकाली गई भव्य नगर भ्रमण यात्रा के पश्चात इस उत्सव की शोभा ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

समिति की ओर से भगवान को छप्पन भोग अर्पित करने के साथ उनका प्रिय भोजन कढ़ी चावल भी परोसा गया। बाद में इसे श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से ग्रहण किया। ऐतिहासिक जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर तीन बड़ा रथ निकालने वाले पदाधिकारियों का अंग वस्त्रं एवम माला पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र केसरवानी, महामंत्री श्रीभगवान केसरवानी, राजेश वैश्य, अभिषेक मित्तल, उदय साहू, मोहित जायसवाल, पार्षद कुसुमलता, नीरज सिंह जडिय़ा, उमा गुप्ता प्रीति रावत, सविता अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।