प्रयागराज ब्यूरो । स्वच्छता पखवाड़ा के तहत उत्तर मध्य रेलवे के जीएम सतीश कुमार ने प्रयागराज जंक्शन पर सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान जीएम ने यात्रियों से फीडबैक भी लिया। यात्रियों ने सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया तो जीएम ने जूनियर अफसरों की पीठ थपथपाई।

कई प्लेटफार्म पर घूमे जीएम

रेलवे में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत जीएम सतीश कुमार सोमवार को जंक्शन पर पहुंचे। जीएम ने प्लेट फार्म एक, दो, तीन एवं छह का बारीकी से निरीक्षण किया। प्लेटफार्म पर सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी। इस दौरान जीएम सतीश कुमार ने प्लेटफार्म छह पर यात्रियों से सफाई को लेकर फीडबैक लिया। सफाई व्यवस्था को लेकर यात्रियों ने कहा कि अब रेलवे में बदलाव है। जिस पर जीएम ने साथ रहे अफसरों को शाबासी दी। निरीक्षण के दौरान जीएम के साथ प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रभात रंजन, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिमेश कुमार सिन्हा समेत प्रयागराज मंडल प्रबंधक हिमांशु बडोनी एवं अन्य अफसर मौजूद रहे।

रेलवे में स्वच्छ संवाद दिवस का आयोजन

प्रयागराज। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में स्वच्छ संवाद दिवस का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा ने की। कार्यक्रम में स्वच्छता, आरोग्यता और स्वास्थ्य विषय पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डा.जीपी रावत ने दिया। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एके पोद्दार ने पॉलीथिन से पर्यावरण को होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी।