प्रयागराज ब्यूरो । इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा गुरुवार की शाम शहर के रामबाग इलाके में स्थित सुंदरम टॉवर के बगल में बने चार मंजिला अपार्टमेंट के एक फ्लैट से हुआ। दूसरी मंजिल का यह फ्लैट कैंसर सर्जन डा। दीपेन्दु मित्रा का है। डॉक्टर ने सात साल से संगीता नामक महिला को केयर टेकर रखा हुआ था। गुरुवार दोपहर फ्लैट से बदबू आने लगी तो अगल-बगल के फ्लैट वालों ने डाक्टर को सूचना दी। वह पहुंचे तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोहे की ग्रिल और दरवाजा कटवाया तो पता चला कि महिला की बॉडी सड़ जाने की वजह से बदबू आ रही है।
उम्र के अलावा कुछ नहीं जानते डाक्टर
रामबाग चौराहे के पास ही देवड़ा सदन में बने फ्लैटों में प्रीतम नगर के रहने वाले डा। दीपेन्दु मित्रा का फ्लैट सेकेंड फ्लोर पर है। डाक्टर दीपेन्दु कमला नेहरू अस्पताल में कैंसर सर्जन थे। अब वह यूनाइटेड मेडिसिटी में कैंसर विभाग के हेड हैं। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि सात साल पहले उनके जानने वाले सोनू सिंह ने संगीता नामक उस महिला से उन्हें मिलाया था। उसके बाद संगीता को उन्होंने फ्लैट में केयरटेकर के तौर पर रख लिया। 35 वर्षीय संगीता कौन थी? कहां की रहने वाली थी? इस बारे में वह कुछ नहीं बता सके। यहां तक की संगीता को लाने वाले सोनू सिंह का पता और मोबाइल नंबर भी वह पुलिस को नहीं बता सके। महिला के बारे में सिर्फ इतना बता सके कि उसे वह संगीता के नाम से जानते थे और उम्र करीब 35 साल थी। फ्लैट का लोहे का दरवाजा और लड़की का दरवाजा अंदर से बंद था। इसलिए पुलिस इसे हादसा भी मान रही है। लेकिन वहीं बॉडी की कंडीशन देखने के बाद कई सवाल उठ रहा है।
इन सवालों के जवाब अभी अधूरे
संगीता की बॉडी गली हुई थी। वह नग्न व्यवस्था में थी। बॉडी की कंडीशन देखने के बाद लग रहा था कि एक-दो दिन नहीं बल्कि एक हफ्ते से ज्यादा पुरानी है। इतने दिनों के अंदर क्या डाक्टर ने एक बार भी कॉल कर हालचाल नहीं लिया। वह संगीता का बस नाम व उम्र जानते हैं जबकि संगीता सात साल से काम कर रही थी। संगीता से मिलाने वाले सोनू नाम के व्यक्ति का भी पता व मोबाइल नहीं जानते है। एक अनजान व्यक्ति के कहने पर एक तरह से डाक्टर ने महिला का सिर्फ नाम जानकर ही अपने फ्लैट में केयरटेकर के रूप में रख लिया। अगर पुलिस कमरा अंदर से बंद होने के चलते हादसा मान रही है तो उसकी बॉडी पर कपड़ा क्यों नहीं था। ठंड का मौसम है। महिला का मोबाइल आखिर कहां गया। ऐसे ही कई सवाल है जो पुलिस तलाश रही है।
महिला की बॉडी बंद कमरे के अंदर से मिली है। उसकी मौत कैसे हुई है। उसके लिए बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के सब कुछ क्लियर हो पाएगा। महिला कहां की रहने वाली थी। यह भी पता लगाया जा रहा है।
संतोष कुमार मीना
एसपी सिटी प्रयागराज