- लालापुर में जमीन के विवाद को लेकर पुष्करनाथ को मारी गयी थी गोली

PRAYAGRAJ: लालापुर थाने की पुलिस ने 31 जुलाई की रात डेराबारी गांव में हुई किसान की हत्या मामले में गुरूवार को नामजद आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त बंदूक व दो कारतूस बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि पकड़े आरोपितों में लालापुर के डेराबारी निवासी राजेन्द्र द्विवेदी और उसके बेटे राज किशोर द्विवेदी उर्फ गोपी हैं। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया और वहां से जेल भेज दिया गया।

देर रात हुई थी हत्या

गौरतलब है कि जमीन विवाद को लेकर लालापुर के डेराबारी गांव के पुष्करनाथ द्विवेदी 45 वर्ष पुत्र वाचस्पति द्विवेदी की जमीन विवाद को लेकर 31 जुलाई की रात गोली मारकर परिवार के ही राजेन्द्र द्विवेदी और राज किशोर द्विवेदी उर्फ गोपी ने हत्या कर दी थी। इस सम्बन्ध में मृतक पुष्करनाथ द्विवेदी के परिजनों की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। पुलिस के मुताबिक नामजद दो आरोपितों को हत्या में प्रयुक्त बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।