प्रयागराज (ब्‍यूरो)। माफिया अतीक के बेटे एहजम और अबान के जुलूस में शामिल बाप बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की कार्रवाई खुल्दाबाद पुलिस ने की है। बाप बेटे को सात बम के साथ पकड़ा गया है। दोनों माफिया अतीक के चकिया स्थित ढहाए गए कार्यालय के पास से पकड़े गए हैं। मामले में खुल्दाबाद थाने के दारोगा ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

अतीक के लिए करते हैं काम
चकिया के कसारी मसारी के रहने वाले अनीश का कबाड़ का धंधा है। अनीश और उसका बेटा रहमान दोनों अतीक के करीबी रहे हैं। अतीक के जेल जाने के बाद अनीश का बेटा रहमान एनकाउंटर में मारे गए असद और जेल में बंद अली अहमद के साथ घूमता था। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने अनीश के घर भी दबिश दी थी। मगर वह उस समय फरार हो गया था।

जुलूस में शामिल हुए बाप बेटे
उमेश पाल हत्याकांड के बाद लावारिस हाल में अतीक के दो बेटों एहजम और अबान को पुलिस ने बाल गृह में दाखिल किया था। जब दोनों को दाखिल किया गया तो वे नाबालिग थे। चार अक्तूबर को एहजम बालिग हो गया। नौ अक्तूबर को दोनों को बाल गृह से छोड़ा गया। दोनों अपनी बुआ परवीन की कस्टडी में दिए गए। इस दौरान रास्ते में अतीक समर्थकों ने जुलूस निकाला। जुलूस के आगे एहजम और अबान की गाड़ी चली। पीछे पीछे जुलूस में शामिल भीड़। जुलूस का वीडियो वायरल हो गया। जिस पर पुलिस ने वीडियो से जुलूस में शामिल लोगों की पहचान शुरू कर दिया। पुलिस को पता चला कि अनीस और उसका बेटा भी जुलूस में शामिल हुए थे। जिस पर पुलिस ने दोनों पर निगाह रखना शुरू कर दिया। दोनों को अतीक के चकिया के ध्वस्त कार्यालय के पास थे। जिस पर खुल्दाबाद थाने के दारोगा अमित कुमार सिंह, दारोगा अभिलाष कुमार, कांस्टेबिल नीरज कुमार और महेंद्र कुमार ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

अनीस और उसका बेटा रहमान अतीक के लिए काम करते थे। दोनों की पहचान अतीक के बेटों से भी थी। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध थी। पुलिस कई दिनों से दोनों के पीछे लगी थी। दोनों को सात बम के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अनुराग शर्मा, थाना प्रभारी खुल्दाबाद