- कोरोना फाइटर्स पिता के बच्चों ने खास तरह से मनाया फादर्स डे
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: फादर्स डे भले ही एक दिन सेलिब्रेट होता है, लेकिन पिता के लिए बच्चों की भावनाएं हमेशा ही कृतज्ञता प्रकट करती है। खासतौर से इस बार कोरोना महामारी के कारण संक्रमण को शिकार होकर लंबे समय तक कोरोना से जंग लड़कर जीत दर्ज करने वाले लोगों के बच्चों के लिए ये फादर्स डे सबसे ज्यादा खास रहा। ऐसे में इस बार फादर्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने खास तैयारियां की। जिससे ये पल उनके और उनके परिवार के लिए यादगार बन जाए। सिटी में फदर्स डे पर हर किसी ने अपने पिता को इस खास दिन की बधाई दी और इस मौके पर खास सेलिब्रेशन भी किया।
पहले से शुरू कर दी थी तैयारी
केपी इंटर कालेज के प्रिंसिपल डॉ। योगेन्द्र सिंह पिछले करीब दो महीने से कोरोना संक्रमण से पीडि़त हैं। बीच में स्थिति में सुधार होने के बाद फिर से उनको सांस लेने में दिक्कत के साथ ही अन्य समस्या भी हो गई। जिसको लेकर अभी भी उनका इलाज चल रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमण पर जीत दर्ज करने से उनकी दोनों बेटियों काफी उत्साहित है। जिले में ही बीईओ पद पर तैनात उनकी बड़ी बेटी प्रज्ञा और छोटी बेटी प्रिया ने इस दिन को खास तरह से सेलिब्रेट करने की तैयारी की थी। उन्होंने सुबह अपने पिता डॉ। योगेन्द्र को सुबह ही विस करने के बाद शाम को केक काटकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। डॉ। योगेन्द्र ने कहा कि आज वह अपनी दोनों बेटियों की वजह से ही रिकवर करने में सफल हो सके। दोनों बेटियों ने इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत दिखाते हुए मेरा भी उत्साह बढ़ाया। उन्होंने ऐसी बेटियों का पिता बनने के लिए भगवान का धन्यवाद किया।
सिर पर हमेशा बना रहे पिता का साया
खत्री पाठशाला इंटर कालेज के प्रिंसिपल लालचन्द्र पाठक भी पंचायत चुनाव के बाद से ही गंभीर रूप से बीमार है। हालांकि अब उनकी तबियत में काफी सुधार आ गया है। उनके बच्चे श्वेता पाठक और गौरव पाठक ने भी फादर्स को अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस दौरान बच्चों ने कहा कि वह हमेशा भगवान से कामना करते है कि उनके सिर पर पिता का साया और आशीर्वाद हमेशा बना रहे। क्योंकि पिता ही अपने बच्चों के हर सुख और दुख में हमेशा खड़े रहते है और उनका उत्साह बढ़ाते हैं।
फेसबुक पर भी दिन भी शेयर होती रही फोटो
फादर्स डे के मौके पर हर कोई अपने ही अंदाज में इस खासदिन को सेलिब्रेट करता दिखाई दिया। फेसबुक पर लोगों ने अपने पिता के साथ बिताए कुछ खास लम्हों की फोटो शेयर की। तो वहीं कई लोगों ने घर में सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की। सोशल मीडिया पर पूरे दिन पिता के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का सिलसिला जारी रहा। घरों में भी लोगों ने फादर्स डे पर केक काटकर व अन्य कई तरीकों से सेलिब्रेट किया।