प्रयागराज (ब्यूरो)। एडल्र्स कमेटी मंगलवार को दिनभर मतदान की तैयारियों में जुटी रही। चुनाव में कुल 9650 मतदाता प्रत्याशियों की हार और जीत निश्चित करेंगे। शांतिपूर्ण व्यवस्थित चुनाव के लिए मतदान स्थल को पांच सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर का प्रभारी एल्डर्स कमेटी का एक सदस्य होगा, जबकि बूथों की संख्या 20 से अधिक है।
एक नजर
- अपने क्रम के अनुसार अधिवक्ता मतदान करेंगे।
- चुनाव की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
- दोपहर दो से 2.30 बजे तक भोजनावकाश होगा। जिसमें मतदान नही होगा।
- सभी मतदाताओं को उनका वोटर क्रमांक, कम्प्यूटर क्रमांक और गेट संख्या सूचना एसएमएस के जरिए दी गई है।
- वरिष्ठ व महिला अधिवक्ता बूथ नंबर एक पर वोटिंग कर सकेंगी।
- मतदाताओं की सुविधा के लिए एक सूचना कक्ष भी बनाया गया है। वहां मतदान से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
- हर मतदाता को बूथ पर सीरियल नंबर बताने पर एक टोकन दिया जाएगा।
- टोकन मिलते ही कम्प्यूटर पर मतदाता का नाम ब्लीॉक हो जाएगा।
- टोकन दिखाने पर उंगली में स्याही लगाने के बाद मतपत्र दिए जाएंगे।
- मतपत्रों को भरने के लिए 40 कक्ष बनाए गए हैं। जहां बैठकर मतदाता मतपत्र पर वोट दे सकेंगे।
सही का निशान बनाकर दीजिए वोट
वोटर्स को मतपत्र पर वोट देने के लिए अपने प्रत्याशी के नाम के सामने सही का निशान लगाना होगा। कोई और निशान बनाने पर मतदान निरस्त कर दिया जाएगा। मतपत्र लाल, नीला, नारंगी, हरा व पीले रंग का है। इन्हीं रंगों की मत पेटियां भी बनाई गई है। जिस रंग का मतपत्र हो उसी रंग की मतपेटी में मतदाता को मतपत्र डालना होगा। मतदान के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं की टीम भी मतदाताओं की सहायता के लिए मतदान स्थल पर उपलब्ध रहेगी। शाम पांच बजे तक जो मतदाता गेट के भीतर प्रवेश करेंगे उन्हें ही वोटिंग करने दिया जाएगा। वोटिंग के अगले दिन मतगणना होगी।