प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरोना के दौरान आरटीओ ऑफिस से जारी होने वाले सभी प्रपत्रों की समय सीमा बढ़ा दी गई थी। सरकार ने अंतिम मौका देते हुये जो समय दिया था। वह रविवार (31 अक्टूबर) को पूरा हो चुका है। ऐसे में जिले में ही एक लाख से अधिक लोगों को वाहनों की फिटनेस करानी है। आरटीओ ऑफिस में रोज फिटनेस के लिए इतने आवेदन आ रहे है कि टाइम स्लॉट तक नहीं दिया जा पा रहा है। आरटीओ इंस्पेक्टर प्रतीक मिश्रा ने बताया कि अब आज से बिना फिटनेस वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सोमवार से ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात माह शुभारम्भ हो रहा है।
सबसे ज्यादा पुरानी गाडिय़ां
सबसे ज्यादा पुरानी गाडिय़ां जिले में है। ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में 14 लाख करीब कुल गाडिय़ों पंजीकृत है। इसमें टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर तक शामिल है। इनमें से एक लाख आठ हजार गाडिय़ों का फिटनेस एक्सपायर हो चुका है। ज्यादा गाडिय़ां दस साल से ऊपर की शामिल है। यह सब गाडिय़ां कमर्शियल है। इनमें 17 हजार गाडिय़ा निजी है। जिनके सात सीटर व उससे अधिक वाली है। मिनी मारुति वैन अधिक है।
जिन गाडिय़ों का फिटनेस निर्धारित समय सीमा के अंदर नहीं हो सका है। आज से जो भी गाडिय़ां बिना फिटनेस के पकड़ी जाएगी। उनका चालान होगा।
डा। सियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रशासन
31 अक्टूबर तक फिटनेस कराने की थी लास्ट डेट
01 लाख से अधिक गाडिय़ों की नहीं हुई फिटनेस
19 सौ चालीस वाहन मालिकों ने ऑनलाइन किये है आवेदन