- वंदना वुमेंस हॉस्पिटल में लाइव सर्जरी कार्यशाला 13 व 14 जून को
ALLAHABAD:
विश्व विख्यात हिस्टेरोस्कोपी सर्जन डॉ। ओसामा शॉकी 13 और 14 जून को वंदना वुमेंस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विभिन्न रोगों से पीडि़त महिलाओं की जटिल सर्जरी को अंजाम देंगे। जाइसेन स्कूल ऑफ इंडोस्कोपी, जर्मनी व स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग काहिरा यूनिवर्सिटी मिस्त्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ। शॉकी सर्जरी को दूरबीन विधि से करेंगे। वंदना वुमेंस की निदेशक डॉ। वंदना बंसल ने बताया कि इलाहाबाद और आसपास के मरीजों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए जीवन ज्योति हॉस्पिटल की ओर से उन्हें बुलाया जा रहा है जो कम फीस में सर्जरी करेंगे। कुल मिलाकर 5 से 50 हजार रुपए इलाज में खर्च आएगा। वह 13 जून को दूरबीन विधि से महिलाओं की जांच करेंगे और शाम को वंदना वुमेंस में इसी विषय पर व्याख्यान भी देंगे। सर्जरी के लिए मरीजाें का पंजीकरण हो रहा है। डॉ। वंदना ने बताया कि 10 से 15 मरीजों का डॉ। शॉकी खुद जांच करेंगे और अपने हाथ से सर्जरी करेंगे। उन्होंने बताया कि दूरबीन विधि में मरीजों को जल्द हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाती है। जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक डॉ। एके बंसल ने बताया कि वे इलाहाबाद और आसपास के इलाके के मरीजों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का इलाज मुहैया कराने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं।