कीडगंज चौखण्डी स्थित मेडिकल स्टोर व दूसरे फ्लोर के रिहायसी कमरों तक पहुंची आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू
PRAYAGRAJ: होली के दूसरे दिन मंगलवार को सिटी में आग की भी आधा दर्जन घटनाएं हुई। सबसे बड़ी घटना सुबह करीब नौ बजे कीडगंज के चौखण्डी में हुई। यहां शार्टसर्किट से एक मेडिकल स्टोर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूसरे फ्लोर तक रिहायसी कमरे तक जा पहुंची। तेजी से फैल रही आग को देख आसपास स्थित घरों के लोग सहम गए। इसकी जानकारी लोगों ने फायर ब्रिगेड के जवानों व पुलिस को दी। करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पा सके।
गांव गए हुए थे दवा व्यापारी
चौखण्डी में दिनेश मिश्रा का मकान है। दूसरे फ्लोर पर वह परिवार के साथ रहते हैं। ग्राउंड फ्लोर में मेडिकल स्टोर है। बताते हैं कि परिवार के साथ दिनेश होली खेलने गांव गए हुए थे। घर में कोई नहीं था। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे मेडिकल स्टोर में आग लग गई। दवाओं व उसके डिब्बों में लगी आग काफी तेज फैली और दूसरे फ्लोर तक पहुंच गई। आग की लपटों को देख आसपास रहने वाले लोग सहम गए।
खेत, कूड़ा व घास में लगी आग
इसी तरह धूमनगंज एरिया स्थित एयरपोर्ट के अंदर मैदान में पड़ी घास में अचानक आग लग गई। एयरपोर्ट में आग की सूचना से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे और आग बुझा दी। उधर करेली एरिया में गेहूं के खेत में आग लग जाने से पूरी फसल जलकर राख हो गई। खुल्दाबाद के लूकरगंज एरिया स्थित प्लाट में पड़े कूड़े भी आग लग गई। धूमनगंज के सुलेमसराय में स्थित गल्लामण्डी के प्लाट में पड़े कूड़े में भी आग लग गई। यह देख गल्ला मण्डी के व्यापारी डर गए। हालांकि आग फैलती इसके पहले फायर ब्रिगेड के जवान कूड़े में लगी आग बुझा दिये।