प्रयागराज ब्यूरो । पड़ोसी की दबंगई से एक परिवार परेशान हो गया है। दबंग पड़ोसी ने परिवार का
जीना दुश्वार कर दिया है। आए दिन गाली गलौज की घटना से परिवार में दहशत का माहौल हो गया है। दबंग पड़ोसी ने एक दिन परिवार के घर पर चढ़कर गाली गलौज
की तो मामला केस दर्ज कराने तक पहुंच गया। मामले में पीडि़त परिवार ने दबंग पड़ोसी के खिलाफ दारागंज थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अब दबंग पड़ोसी पुलिस के बुलाने पर थाने नहीं जा रहा है। पड़ोसी की दबंगई मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गई है।
ये है मामला
दारागंज बक्शीखुर्द कच्ची सड़क पर मत्स्येंद्र नाथ त्रिपाठी का घर है। मत्स्येंद्र नाथ त्रिपाठी आईटीआई नैनी में डिप्टी मैनेजर थे। वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। डिप्टी जीएम के घर के दो मकान आगे अभय सिंह का घर है। न जाने किस बात को लेकर दोनों परिवारों में छत्तीस का आंकड़ा है। घटना 29 जुलाई की है। रात करीब आठ बजे अभय सिंह डिप्टी जीएम के घर के सामने पहुंचा। इसके बाद जोर जोर से गाली गलौज शुरू कर दी। ईंट लेकर घर के मेन दरवाजे को पीटने लगा। यह देखकर परिवार दहशत में आ गया। आरोप है कि अभय सिंह यह काम कई बार कर चुका है। डिप्टी जीएम ने तत्काल डॉयल 112 को सूचना दी। कुछ देर में डॉयल 112 पहुंच गई। पुलिस कर्मियों को देखकर अभय सिंह अपने घर में चला गया। पुलिस ने उसे बुलाकर दोनों पक्ष को थाने आने के लिए कहा। दूसरे दिन डिप्टी जीएम दारागंज थाने पहुंचे, मगर अभय सिंह नहीं गया। पुलिस ने डिप्टी जीएम से तहरीर लेकर केस दर्ज कर लिया है।