पुलिस अफसरों द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
एडीजी व आईजी एवं डीआई ने नशा से दूर रहने के लिए किया लोगों से आह्वान
प्रयागराज
विश्व नशा निरोधक दिवस पर पुलिस अफसरों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। शहर के सुभाष चौराहे एवं बालसन चौराहे आयोजित अभियान में सैकड़ों लोग शामिल हुए। नेतृत्व कर रहे डीआईजी प्रेम प्रकाश द्वारा अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह व डीआईजी / एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी नशे का त्याग करने के लिए युवाओं से आह्वान किया गया।
अफसर बोले परिजन दें ध्यान
अपर पुलिस महानिदेशक यानी एडीजी ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के दिन की शुरुआत यूनाइटेड नेशंस द्वारा की गई। ताकि देश को नशा मुक्त बनाया जा सके। यह अभियान अंतरर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। लोगों को बधाई देते हुए आईजी रेंज ने कहा कि नशे के कारोबारियों की सूचना आप तत्काल पुलिस या नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को दें। नशा करने वाले बच्चों को रोकने के लिए अभिभावकों से आगे आने की अपील किए। डीआईजी / एसएसपी ने कहा कि मां-बाप या भाई और बहन से कोई कुछ भी नहीं छिपा सकता। यदि नशे की तरफ जा रहे युवाओं पर परिवार के यही लोग चाह रहें तो उन्हें नशे से रोका जा सकता है। नशा मुक्त युवा ही देश और समाज के साथ स्वच्छ में सौंदर्य परिवार की संरचना कर सकते हैं।