प्रयागराज ब्यूरो बरेली से प्रयागराज घूमने आए एक परिवार पर बुधवार को आफत टूट पड़ी। बेटी के साथ आया परिवार उस समय हैरान परेशान रह गया जब बेटी गायब हो गई। काफी देर तक खोजने के बाद भी जब बेटी नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। दारागंज पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद लड़की को खोज निकाला। तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।

चाय पीते समय हो गई गुम

बुधवार सुबह बरेली से संजीव कुमार अपनी पत्नी और बेटी राजकुमारी के साथ प्रयागराज पहुंचे। वह संगम स्नान करने के लिए गए। करीब 11 बजे वह परिवार के साथ हनुमान मंदिर के बगल दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। कुछ देर में देखा तो बेटी राजकुमारी गुम थी। बेटी को न पाकर संजीव के पसीना छूट गया। वह बेटी का नाम बुलाते हुए उसे खोजने लगे। आधा घंटा खोजने के बाद जब वह नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर बृजकिशोर गौतम, दारोगा विनीता पटेल, सिपाही सूची तिवारी, ज्योति रानी, तनुप्रिया हनुमान मंदिर के पास पहुंच गए। पुलिस ने खोजबीन शुरू की। पता चला कि राजकुमारी काली सड़क बंधवा रोड के पास एक दुकान पर खड़ी होकर रो रही है। पुलिस उसे खोजकर परिजनों के पास ले गई।

बरेली से एक परिवार संगम स्नान के लिए आया था। इस दौरान उनके साथ रही बेटी खो गई। पुलिस ने लड़की को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बृजकिशोर गौतम

प्रभारी निरीक्षक, दारागंज