प्रयागराज (ब्यूरो)। डीएम संजय कुमार खत्री ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के कार्यो की समीक्षा करते हुए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य एवं जीओ टैगिग कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। वह शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन फेज टू के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं उसका निरंतर अनुश्रवण करते रहने का भी निर्देश दिया है। इस दौरान उन्होंने कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
शौचालय के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत कोरांव से स्पष्टीकरण एवं एडीओ पंचायत धनुपुर एवं प्रतापपुर का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही साथ उन्होंने कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर श्रृगवेरपुर के खण्ड विकास अधिकारी का वेतन रोकने एवं माण्डा तथा भगवतपुर के खण्ड विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों एवं एडीओ पंचायतों को कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने कराये जा रहे कार्यो का टीम द्वारा जांच भी कराये जाने का निर्देश भी दिया है।
चारागाहों में करें नेपियंस घास की बुवाई
गांव में ठोस एवं तरल कूडे को इक्टठा किये जाने के कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर सहसो के खण्ड विकास अधिकारी का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है। इस के साथ ही साथ जिलाधिकारी ने चरागाहों में नेपियर घांस की बुआई लक्ष्य के सापेक्ष्य शत-प्रतिशत किये जाने एवं आयुष्मान कार्ड को भी शीघ्रता से बनवाये जाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर डीएम ने 8 पंचायत सहायको को यूपीआई तथा 5 ग्राम पंचायत अधिकारियों को लैपटॉप वितरित किये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा एडीओ पंचायत सहित अन्य सम्बन्धित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।