प्रयागराज ब्यूरो । बैठक मे ंकेशव प्रसाद ने अरैल संग सिटी साइड में बन रही टेंट सिटी की बुकिंग ऑनलाइन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संस्थाओं को मेले में बिजली, पानी, शौचालय सहित अनुमन्य सुविधाएं समय से उपलब्ध कराएं। अग्निशमन की समुचित व्यवस्था के साथ शार्ट सर्किट की घटनाओं के ²ष्टिगत नए तारों से वायङ्क्षरग कराने को कहा। पुलिस विभाग को श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने को ताकीद दिया। फाफामऊ, श्रृंगवेरपुर में अंत्येष्टि स्थल की व्यवस्था शीघ्र कराने को कहा है।
अधिकारियों ने रखा अपना पक्ष
इस दौरान अधिकारियों ने भी अपनी तैयारियों व प्लानिंग की जानकारी दी। मेलाधिकारी अरङ्क्षवद कुमार चौहान ने मेला में10 फैसिलिटेशन सेंटर व सूचनाओं के लिए एलईडी लगाने की जानकारी दी। मेलाधिकारी ने बताया कि विशेष वेंङ्क्षडग जोन की व्यवस्था हो रही है। डीएम संजय कुमार खत्री ने मेला के इंट्री प्वाइंट,रेलवे, बस स्टेशनों तथा एयरपोर्ट पर कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन की तैयारियों के बारे में बताया। सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, एमएलसी निर्मला पासवान व सुरेंद्र चौधरी मौजूद रहे। कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने बताया कि वह खुद मेला की तैयारियों पर नजर रखे हुए हैैं। मेला में कोरोना का प्रवेश न हो, इसके लिए गंगा पूजा कर प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा की। कहा कि रिंग रोड और सिक्स लेन पुल का काम तेजी के साथ पूर्ण किया जाए।