लखनऊ-प्रतापगढ़ मार्ग पर जाने वालों को हो जाएगी दिक्कत
तय करना पड़ेगा 40 से 50 किमी का अतिरिक्त सफर
समस्या बड़ी है और जल्द ही शहर के लोगों को इसको फेस करना होगा। इलाहाबाद फैजाबाद मार्ग के चार लेन चौड़ीकरण कार्य के तहत चंद्रशेखर आजाद पुल को एक माह के लिए बंद किया जा रहा है। यह कब से बंद होगा ये फैसला हालांकि अभी प्रशासन को लेना है। इस कदम को उठाने के बाद सोरांव, उतरांव, मऊआइमा, कौडि़हार फर्स्ट, नवाबंगज, रायबेरली, प्रतापगढ़ जाने वालों को खासी परेशान होगी। उन्हें 40 से 50 किमी का एक्स्ट्रा सफर करना पड़ सकता है।
किसलिए बंद किया जाएगा पुल
बताया जा रहा है कि ईपीसी मोड़ के पुनरुद्धार एवं उच्चीकरण के लिए फाफामऊ पुल का रिहेबिलिटेशन वर्क कराया जा रहा है। जिसमें पुल की बियरिंग की क्लीनिंग एवं ग्रीसिंग का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद क्षतिग्रस्त ज्वाइंट व फुटपाथ के रिपेयर का काम किया जाना है। इसके लिए पुल को एक माह के लिए बंद किया जाएगा। पुल को 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच बंद किए जाने के लिए यातायात विभाग ने प्रशासन से अनुमति मांगी है।
कितनी बढ़ जाएगी दूरी
पुल बंद होता है तो अभी जो लोग पलक झपकते ही सोरांव, उतरांव या कौडि़हार पहुंच जाते थे उन्हें यहां जाने के लिए 27 किमी का एक्स्ट्रा सफर तय करना होगा। इससे उनका समय और पैसा दोनों अतिरिक्त लगेगा। पुल बंद होने के बाद इस रूट पर चलने वालों को क्या आप्शन दिया गया है यह भी प्रस्ताव यातायात विभाग ने पेश किया है। जिसके तहत प्रतापगढ़, रायबरेली और लखनऊ जाने वालों को 40 किमी एक्स्ट्रा का सफर तय करना होगा। जो जनता के लिए काफी कष्टदायी साबित हो सकता है।
निर्धारित किया गया वैकल्पिक मार्ग
रायबेरली-प्रयागराज मार्ग पर मध्यम व छोटे वाहनों वाहन फाफामऊ बाजार मार्ग से होते हुए थरवई, गारापुर, सहसों, अंदावा, झूंसी होते हुए शास्त्री पुल से शहर आएंगे।
इस मार्ग पर बड़े व भारी वाहन नवाबगंज से प्रयागराज बाईपास पर चढ़कर सहसों, अंदावा, झूंसी होते हुए शास्त्री पुल से शहर आएंगे।
तेलियिरगंज चौराहा, गोविंदपुर मोड़ की तरफ जाने वाले यातायात का डायवर्जन अपट्रान चौराहे से ओवर ब्रिज होकर थाना शिवकुटी होते हुए मजार चौराहा से बैंक रोड, आनंद भवन, बालसन, जीटी जवाहर होते हुए रायबरेली व प्रतापगढ़ रूट पर जाएंगे।
एमएनएनआईटी चौराहे पर पहुंचने वाले वाहनो का डायवर्जन भी बीबी की मजार होते हुए बैंकरोड, बालसन, जीटी जवाहर, शास्त्री ब्रिज, झूुंसी, अंदावा चौराहा होकर अपने गंतव्य जाएंगे।
रोडवेज की बड़ी बसें व सभी भारी वाहन लोक सेवा आयोग चौराहा से इंडियन प्रेस बालसन, जीटी जवाहर चौराहा झूंसी होकर बनारस, जौनपुर, प्रतापगढ़, रायेबरेली को ओर जाएंगे
श्रीनहनुमान मंदिर सिविल लाइंस बस अड्डा चौराहा से मध्यम, छोटे व अन्य सभी वाहन जिनको रायबरेली, प्रतापगढ़, लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी जाना है, सभी मेडिकल चौराहा से होते हुए हर्षवर्धन व जीटी जवाहर चौराहा झूंसी अंदावा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
आसान नही होगा एक माह का समय
जिस तरह के आप्शन पब्लिक को दिए गए हैं वह प्रैक्टिकली काफी कठिन पड़ने वाले हैं। जो लोग सोरांव, कौडि़हार, उतरांव या नवाबगंज में नौकरी करते हैं या व्यापार के लिए जाते हैं उनको झूंसी, अंदावा, सहसों होकर वापस आना होगा। इसमें उनको 30 किमी तक अतिरिक्त दौड़ लगानी होगी। इतना ही नही प्रतापगढ़ जाना बेहद कठिन होगा। लोगों को कुंडा होकर सफर करना पड़ सकता है। इसमें उनको 40 किमी अतिरिक्त चलना होगा। यही हश्र लखनऊ, रायबरेली जाने वालों का भी होगा। इस प्रतिबंध के बाद इस रूट पर ट्रैफिक भी दोगुना हो जाएगा जिससे लोगों को काफी समय लग सकता है।
बस का बढ़ जाएगा किराया
फिलहाल जो लोग इस रूट पर रोडवेज की बसों का सफर कर रहे हैं उनको अतिरिक्त चार्ज टिकट पर देना पड़ सकता है। रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि जितना भी किलोमीटर रूट लंबा होगा, हम 1.9 रुपए प्रति किमी के हिसाब से उस पर किराया वसूलेंगे। अगर अभी लखनऊ 200 किमी दूर है तो पुल बंद होने के बाद यह सफर 30 से 40 किमी तक बढ़ जाएगा। ऐसे में रोडवेज का किराया 25 से 35 रुपए तक अतिरिक्त देना पड़ सकता है।
महंगाई में होगी बढ़ोतरी
इलाहाबाद रायबरेली मार्ग पर रोजाना भारी वाहनों से माल ढोया जाता है। इसमें कई तरह के सामान होते हैं। रूट लंबा होने से डीजल का खर्च बढ़ जाएगा और ऐसे में अपने आप महंगाई बढ़ सकती है। अधिक ईधन लगने से बढ़ी महंगाई का भार भी पब्लिक को ढोना पड़ सकता है। कुल मिलाकर एक माह पब्लिक के समय और बजट दोनों पर भारी पड़ने जा रहा है।
स्कूल खुलते ही आएगी परेशानी
प्रदेश सरकार ने हाल ही में 16 अगस्त से स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है। लेकिन जो स्कल पुल के उस पार है या उधर से जो बच्चे शहर में पढ़ने आते हैं, उनको भी एक माह भारी पड़ेगा। संभव है कि एक माह उनको और घर बैठना पड़े। क्योंकि इतना लंबा सफर तय करके शायद ही कोई अपने बच्चे को पढ़ने भेजे। अगर जाता है तो बस का एक्स्ट्रा किराया देना पड़ेगा।
अभी हमारी इस बारे में हमारी कोई मीटिंग नही हुई है। जब प्रस्ताव हमारे सामने आएगा तो उस पर अनुमति देने पर विचार होगा। यह फैसला मीटिंग होने के बाद लिया जाएगा।
एके कनौजिया
एडीएम सिटी
एक माह के लिए पुल को मरम्मत के लिए बंद करने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसे एक सितंबर से लागू होना है और करीब एक महीने तक काम चलेगा। इस पर अनुमति मिलना अभी बाकी है।
अखिलेश भदौरिया
एसपी, ट्रैफिक