डीआईओएस की शिकायत पर बीएसए ने की कार्रवाई
जिला विद्यालय निरीक्षक पर अभद्र टिप्पणी करना बेसिक शिक्षा के एक अध्यापक को भारी पड़ गया। डीआइओएस की शिकायत पर मामले की जांच के बाद आरोपित शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है।
डीआईओएस पर ही थी टिप्पणी
बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय छिबैया के सहायक अध्यापक अजय कुमार सिंह ने पिछले दिनों फेसबुक पर पोस्ट किया था। इसमें जनपद के डीआइओएस और प्रतापगढ़ के सीएमओ पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। शिकायत मिलने पर मामले की जांच की गई तो प्रकरण सही पाया गया। शिक्षक के कृत्य को राजकीय कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 तथा बेसिक शिक्षा परिषद नियमावली के विरुद्ध पाया गया। तत्काल प्रवास से अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें निलंबन अवधि में बीआरसी कौडि़हार में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इस मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी कौडि़हार ओम प्रकाश मिश्र करेंगे।
एक अन्य अध्यापक को नोटिस
इस क्रम में प्राथमिक विद्यालय लोकमनि का पूरा कौधियारा के सहायक अध्यापक यशवंत कुमार चौधरी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन पर वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के लेटर पैड का प्रयोग करने का आरोप है। बीएसए की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इस संगठन को मान्यता न मिलने के कारण उसका लेटर पैड प्रयोग करना नियम के विरुद्ध है।