- 3 सितंबर तक अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
- यूपीपीएससी ने संशोधित आवेदन डेट को लेकर जारी किया निर्देश
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी की ओर से स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 के लिए आवेदन की डेट बढ़ा दी है। अभ्यर्थी अब 3 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जबकि ऑनलाइन फीस जमा करने की डेट 31 अगस्त रखी गई है। इसके पहले आनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 16 अगस्त निर्धारित की गई थी। आयोग की ओर से ये निर्णय अभ्यर्थियों की सहुलियत को देखते हुए लिया गया है। आयोग की ओर से 16 जुलाई को भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन के अनुसार कुल 3,012 पदों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी होनी है। इसमें पुरुष पदों की संख्या 341 व महिला नर्सो के 2671 पद शामिल है।
3 अक्टूबर को प्रस्तावित है परीक्षा
लोकसेवा आयोग के परीक्षा कैलेंडर में स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 प्री का आयोजन 3 अक्टूबर को किया जाना है। इसी कारण आवेदन की डेट बढ़ाई गई है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अर्हता में आयुसीमा 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए, जबकि अधिकतम 40 वर्ष तय है। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी व आवेदन में किए गए सभी दावों के समर्थन में प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां जमा करनी होंगी।