प्रयागराज ब्यूरो शहरी क्षेत्र के विस्तारित एरिया में रात के वक्त सड़कों से अंधेरे का साम्राज्य जल्द ही खत्म होगा। क्योंकि जल्द ही यहां रोड किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हो जाएगा। शहर में लाइटिंग का काम देखने वाली संस्थाएं खाका तैयार करने में जुट गई हैं। विस्तारित क्षेत्र में सबसे पहले बिजली और पानी पर ही काम शुरू होगा। सफाई काम करीब-करीब इन वार्डों में चालू हो गया है।

पानी और लाइटिंग पर है जोर
नगर निगम का एरिया विस्तार
होने के बाद बीस वार्ड बढ़ गए हैं। मौजूदा समय में शहर क्षेत्र में कुल वार्डों की संख्या सौ हो गई। विस्तारित बीस वार्डों में फिलहाल सुविधाओं का टोटा है। यहां विकास और सुविधाओं को लेकर नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है। महापौर और नगर आयुक्त के नेतृत्व में पिछले दिनों पार्षदों संग औपचारिक बैठक हुई थी। इस बैठक में सबसे पहले बिस्तारित क्षेत्र में पेयजल व स्ट्रीट लाइट पर काम करने के लिए जोर दिया गया। इसी प्लान के तहत सबसे पहले इन बिस्तारित क्षेत्रों की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य की सहमति बनी है। शहर में लाइटिंग का काम देखने वाली कंपनियां जल्द ही इन क्षेत्रों की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू करेंगी। सबसे पहले मुख्य मार्गों पर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। फिर गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू होगा। बताते हैं कि स्ट्रीट लाइट के बाद यहां ट्यूबवेल लगाने व जलापूर्ति की सुविधाओं का काम शुरू किया जाएगा।


बहुत जल्द विस्तारित क्षेत्रों में विकास का काम युद्ध स्तर पर शुरू होगा। सबसे पहले रोशन रोशनी के इंतजाम किए जाएंगे। फिर पेयजल पर काम शुरू होगा।
अरविंद राय, अपर नगर आयुक्त