प्रयागराज ब्यूरो । हार्ट अटैक के बढ़ते मामले पूरे देश के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। किसी भी उम्र के पड़ाव में लोग इनका शिकार हो रहे हैं। 12 मई को इसी विषय पर हृदय रोग विशेषज्ञों का जमावड़ा एएमए (इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन) के भवन में होगा। इसमें हार्ट अटैक के कारण, उपचार, सावधानी और उपचार की नवीनतम तकनीक पर मंथन होगा। यह जानकारी शुक्रवार को एएमए के अध्यक्ष डा। कमल ङ्क्षसह ने दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक डा। अतुल गोयल मुख्य अतिथि होंगे। फरीदाबाद सर्वोदय अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा। रंजन मोदी उच्च रक्तचाप से संबंधित वर्तमान नियम से अवगत कराएंगे। इंटरवेंशनल कार्डियोलाजी मेदांता लखनऊ के निदेशक डा। पीके गोयल, मैक्स अस्पताल नई दिल्ली के निदेशक डा। एक पांडेय हृदय रोग से संबंधित वर्तमान समय में सामने आ रहे मामलों पर चर्चा करेंगे। फोर्टिस अस्पताल नई दिल्ली, वाराणसी और अन्य अस्पतालों के डाक्टर व्याख्यान देंगे। इससे न केवल डॉक्टर्स को बल्कि आम जनता को भी हार्ट अटैक से बचाव और बेहतर इलाज की जानकारी प्राप्त होगी। एएमए के पूर्व अध्यक्ष डा। सुबोध जैन, डा। सुजीत ङ्क्षसह, सचिव डा। आशुतोष गुप्ता ने भी हृदय रोग पर अपने विचार व्यक्त किए।
- # P