प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को छाती की बीमारियों, श्वांस संबंधी समस्याओं पर कई जिलों से आए वरिष्ठ डाक्टरों ने अपने अनुभव साझा किए। आयोजन मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के पुरातन छात्र संघ ने यह आयोजन किया। मेडिकल कालेज के पूर्व प्राचार्य और वरिष्ठ छाती रोग विशेषज्ञ प्रो। एसके जैन इसमें मुख्य अतिथि रहे। केजीएमयू लखनऊ के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा। आनंद श्रीवास्तव ने छाती की बीमारियों पर एक्स-रे से जांच की संबंध में जानकारी दी।
सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली से आए प्रो। जेसी सूरी ने नींद न आने, अन्य बीमारियों के संबंध में दबाव थेरेपी, अव्यवस्थित श्वांस, ओरवलैप ङ्क्षसड्रोम पर व्याख्यान दिया। प्रयागराज के श्वांस रोग विशेषज्ञ डा। आशुतोष गुप्ता ने भी अपना अध्ययन प्रस्तुत किया। अटल बिहारी स्टेट मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रो। एके ङ्क्षसह ने कहा कि डाक्टरों ने जितनी भी जानकारी दी है वह यहां के डाक्टरों के लिए उपयोगी साबित होगी। एल्युमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा। ज्योति भूषण ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव डा। अनुज गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
आयोजन सचिव डा। आशुतोष गुप्ता ने सभी प्रतिनिधियों और बाहर से आए वक्ताओं के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डा। अशोक अग्रवाल, डा। सुबोध जैन, डा। जेवी राय, डा। कमल ङ्क्षसह, डा। शरद जैन, डा। मोहित जैन आदि उपस्थित रहे।