आईआईआईटी में तीन दिवसीय टेक्निकल उत्सव का ऑनलाइन मोड में आगाज
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में तीन दिवसीय टेक्निकल उत्सव 'अपरोक्ष' का शुक्रवार से ऑनलाइन मोड में आगाज हुआ। जिसमें देश के विभिन्न टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस के प्रतिभागियों ने शिरकत की। प्रतियोगिता के पहले दिन कैलिफोíनया स्थित गेंडा प्रौद्योगिकी कंपनी, टेकियन कॉर्प के संस्थापक और सीईओ जय विजयन ने टेस्ला इंक के लिए मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) के रूप में प्राप्त अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने टेस्ला के दौरान किये गए सूचना प्रणाली और बुनियादी ढांचे के विकास, कार्यान्वयन और परिवर्तन के नेतृत्व की बराकियों को समझाया। उनके संबोधन के बाद, स्टॉक ट्रेडिंग, डिकोड, मिस्टर गोगलर, हम्बलफूल (टॉपकोडर) और आईपीएल बिडिंग सहित कई ऑनलाइन कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए।
अभिषेक उपमन्यु ने पेश किया स्टैंड अप
उत्सव के सेकेंड सेशन में शाम को अभिषेक उपमन्यु द्वारा स्टैंड-अप का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद विनोद खोसला ने अपने अनुभव को साझा किया। अनु जैन ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्सव के दुसरे दिन शनिवार को लोकप्रिय कार्यक्रम वेबक्रिटी, प्रो-अरुडिनो, ऑल डे टॉपबॉट, नोवा, फ्रैगफेस्ट (वैलोरेंट), सी फ्रेश (हैकरअर्थ) और इलेक्ट्रोबुज मुख्य आकर्षण होंगे। जबकि जीडी बख्शी मुख्य वक्ता संबोधित करेंग। उत्सव के अंतिम दिन रविवार को प्रमुख प्रतियोगिता जैसे सíकट डिबगिंग, गीथरो (जीथूब), कोडरेड (कोडफोर्स), ग्रेहाउंड फाइनल, लैंग चैलेंज, मिनिमलमेनिया और सबमिशन सम्पन्न होगी। उसी दिन शाम को तकनीकी विशेषज्ञ विराज घेलानी अपने पेशेवर अनुभव साझा करेंगे। जबकि आकाश गुप्ता स्टैंड-अप प्रस्तुत करेंगे। रात में प्रतिभागियों के लिए दो प्रमुख ऑनलाइन इवेंट्स फ्रग्फेस्ट (वलोरंट) और अल्ख्वारिज्म का आयोजन किया जाएगा। सभी कार्यक्रम ट्रिपलआईटी स्टूडेंट्स जिमखाना की ओर से आयोजित किए जा रहे है।