प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बाबा वैद्यनाथ धाम का आउटर लुक कैसा है? इसे कभी लाइव फील करने का मौका नहीं मिल है तो इसे महसूस करने के लिए आप दुर्गा पूजा के मौके पर कटघर में तैयार हो रहे पूजा पंडाल में पहुंच सकते हैं। पंडाल आलमोस्ट तैयार हो चुका है। गुरुवार से नवरात्र का आगाज हो जायेगा तो पंडाल के इंटीरियर को फिनिशिंग टॅच देने में लगे आर्टिस्ट्स ने इसके लिए दिन रात एक कर दिया है।

45 फिट एरिया कवर
वैद्यनाथ धाम की थीम ली जाय और बाबा भोले नाथ की उपस्थिति न हो? ऐसा कैसे संभव हो सकता है। कटघर बारवारी ने इसकी भी तैयारी कर रखी है। 45 फीट लंबे इस पंडाल में तीन प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। एक मंदिर में भगवान शिव, दूसरे में माता पार्वती और तीसरे में माता दुर्गा विराजेंगी। पंडाल के केंद्र में 12 फीट की दुर्गा मां की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस मूर्ति को संपूर्ण श्रद्धा के साथ सजाया जाएगा, और इसका बैकग्राउंड भी भव्य होगा।

कोलकाता के कलाकार
वर्तमान समय में पंडाल के अंदर माता के आभूषण को शंख से सजाने का काम चल रहा है। पंडाल में बाबा बैद्यनाथ मंदिर की झलक दिखाने वाले चित्र भी प्रदर्शित किए जाएंगे, ताकि भक्त मंदिर का अनुभव करें। पंडाल को तैयार करने के लिए कुल 35 कारीगर कोलकाता से आए हैं। ये सभी दो महीने से सिर्फ इसी काम में लगे हैं। बता दें कि पिछले साल कटघर के पंडाल को तमिलनाडु के रामेश्वरम मंदिर की थीम पर सजाया गया था। इस वर्ष बाबा बैद्यनाथ धाम की थीम ली गई है।

इस वर्ष हमारी थीम बाबा बैद्यनाथ मंदिर है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दर्शक बाबा बैद्यनाथ मंदिर का संपूर्ण अनुभव प्राप्त करें। हमारा पंडाल इस सप्ताह के अंत तक तैयार हो जाएगा।
अभिषेक केसरवानी
संयोजक, कटघर बारवारी