प्रयागराज ब्यूरो ।2025 में होने वाले महाकुंभ की आड़ में शहर के सरकारी अस्पतालों की सूरत भी बदलने जा रही है। टीबी, बेली, काल्विन और डफरिन अस्पताल में महाकुंभ की परियोजनाओं के नाम पर 35 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है। जिसके शासन द्वारा जारी किए जाने का इंतजार चल रहा है। इन पैसों से अस्पतालों का विस्तारीकरण होने के बाद मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
सबसे बड़ा है बेली का बजट
महाकुंभ में देश नहीं नही विदेश से भी लोग आएंगे। करोड़ों की जनसंख्या की वृद्धि होगी। ऐसे में अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाएं कम पड़ सकती हैं। इसको ध्यान में रखकर सरकारी अस्पतालों के सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण के नाम पर शासन से 35 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेजे जा चुके हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही शासन से यह बजट भी जारी हो जाएगा। इसके बाद अस्पतालों में यह निर्माण कार्य तेजी से शुरू कराए जाएंगे। देखा जाए तो टीबी अस्पताल के लिए तीन करोड़, काल्विन के लिए छह करोड़, बेली अस्पताल के लिए 19 करोड़ और डफरिन अस्पताल के लिए सात करोड़ का बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
क्या-क्या होने हैं कार्य
करोड़ों की रकम से अस्पतालों में कई नए कार्य होने हैं। इनमें से बेली अस्पताल में शौचालय ब्लाक, यमुना वार्ड की मरम्मत, पार्किंग, रैन बसेरा और प्राइवेट वार्ड का निर्माण किया जाना है। इसके अलावा काल्विन अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में नए बेड जोड़े जाने, प्राइवेट वार्ड का निर्माण, रोड निर्माण सहित सीवर लाइन का काम होना है। इसी क्रम में डफरिन में एटीपी, सीवर लाइन, पार्किंग, ओपीडी विस्तारीकरण, शौचालय निर्माण, लांड्री का निर्मााय किया जाना है। टीबी अस्पताल में भी तीन करोड़ की लागत से मॉडल लांड्री व प्राइवेट वार्ड बनाए जाएंगे। इन निर्माण कार्यों के बाद हजारों मारीजों को इसका लाभ प्राप्त होगा।अपर निदेशक स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा महाकुंभ परियोजना के तहत कई प्रस्ताव बनाकर भेजे गए हैं। इनको मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही बजट भी जारी कर दिया जाएगा। इससे मेले में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
डॉ। वीके मिश्रा
जेडी, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज