प्रयागराज ब्यूरो । डेंगू का सीजन नजदीक आते ही प्रशासन भी एलर्ट हो गया है। डीएम नवनीत सिंह चहल ने इस बाबत डीआईओएस और बीएसए को पत्र लिखकर स्कूलों में मच्छर रोधी उपाय करने के निर्देश दिए हैं। जिससे स्कूलों में डेंगू का संक्रमण होने से रोका जा सके। अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रबंधन को प्रशासन के निर्देश से आगाह कर दिया गया है।
ये हैं निर्देश
- स्कूलों में गुडनाइट का प्रयोग, क्वायल का प्रयोग या फिर स्प्रे किया जाए जिससे बच्चों को मच्छर न लगें।
- प्रत्येक विद्यार्थी, शिक्षक/शिक्षिका व गैर शिक्षणेतर कर्मचारी पूरी आस्तीन के कपड़े, जूते/ सैंडल व मोजे पहनें। - विद्यालय/कालेज परिसर में कहीं भी जलभराव हो तो उसे तत्काल समाप्त कराएं।
- कूलर एवं पानी के अन्य पात्रों को साप्ताहिक अंतराल पर खाली कर साफ कर लें।
- संचारी अभियान के तहत प्रत्येक / विद्यालय/कालेज में नोडल वीबीडी शिक्षक प्रशिक्षित है, इनके माध्यम से प्रात:कालीन प्रार्थना में बच्चों को संचारी रोगों से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें के बारे में बताएं।
- कक्षा एवं कार्यालय की खिड़कियों पर जाली लगाने की व्यवस्था की जाए।
- विद्यालय/कालेज के आस पास जलभराव, तालाब, नाली आदि होने पर पंचायती विभाग/नगर निगम से संपर्क कर एंटी लार्वा छिड़काव जरूर कराएं।