मंगलवार को कुल 1598 कोरोना संक्रमित मिले, 1626 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ जब कोरोना से एक दिन में संक्रमित होने वालों से अधिक संख्या ठीक होने वालों की है। लेकिन इन सबके बीच सबसे दुखद यह रहा कि एक दिन सबसे ज्यादा मौत मंगलवार को दर्ज की गई। पिछले चौबीस घंटे में 18 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इनमें से कई मरीज सीरियस कंडीशनम में थे और उन्हें अस्पतालों के आइसीयू में भर्ती कराया गया था। इसके पहले सर्वाधिक 15 लोगों की एक दिन में कोरोना से मौत दर्ज की गई थी।
1626 मरीज हुए डिस्चार्ज
मंगलवार को को कुल 1598 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 1626 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं्। इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे आने के बाद ऐसी स्थिति बनी है। 61 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं और 1565 मरीज होम आइसोलेशन से ठीक हुए हैं। इस दौरान कुल 13686 लोगों की सैंपलिंग की गई है। डॉक्टर्स का कहना है कि लोग अगर कोरोना पोटोकाल का पालन करें तो जल्द ही कोरोना संक्रमण को काबू किया जा सकेगा।
17 अप्रैल के बाद बढ़ा आंकड़ा
इसके पहले 17 अप्रैल को सबसे ज्यादा मौतें 15 एक दिन में दर्ज की गई थीं। इसके बाद लगातार मौतों का आंकड़ा कम हो रहा था। लेकिन एक भी दिन यह आंकड़ा उदस के नीचे नही गया। मंगलवार को अचानक 18 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। डॉक्टर्स का कहना है कि अधिक घातक होने की वजह से कोरोना मोर्टेलिटी रेट भी बढ़ा है। जिसकी वजह से मरीजों की मौत हो रही है। फेफड़ों के अधिक इनवाल्व होने से मरीजों को बचाना मुश्किल साबित हो रहा है।