- ऑफलाइन परीक्षा कराने का परीक्षा समिति की मीटिंग में हुआ फैसला

- परीक्षा खत्म होने के 10 दिनों के भीतर जारी होंगे परीक्षा के रिजल्ट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी (पीआरएसयू)

में यूजी लास्ट इयर और पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ ही यूजी सेकेंड इयर की परीक्षाएं 15 जुलाई के बाद होगी। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के परीक्षा समिति की मीटिंग में ये फैसला लिया गया। परीक्षाएं आफलाइन मोड में ही आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही ये भी निर्णय लिया गया कि परीक्षा 20 अगस्त तक हर कीमत पर समाप्त करके उसके 10 दिनों के भीतर ही रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।

यूजी में 2.31 लाख व पीजी में 35 हजार स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

स्टेट यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए कुलपति डॉ। अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान यूजी सेकेंड इयर में कुल 1 लाख 20 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। जबकि थर्ड इयर की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स संख्या 1 लाख 11 के करीब रहेगी। वहीं पीजी के सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या पर ध्यान दें तो उनकी संख्या करीब 35 हजार रहेगी। कुलपति ने बताया कि लास्ट इयर 2020 में कोरोना के कारण बीच में ही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इन स्टूडेंट्स को सेकेंड इयर में प्रमोट कर दिया गया था। ऐसे में लास्ट इयर ही प्रमोट हो चुके स्टूडेंट्स को दोबारा प्रमोट नहीं किया जाएगा। यानी सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स एग्जाम देने के बाद ही थर्ड इयर में प्रवेश कर सकेंगे। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले यूजी व पीजी के कुल स्टूडेंट्स की संख्या 2 लाख 66 हजार रहेगी। वहीं इस बार प्रमोट होने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या 1 लाख 61 हजार रहेगी।

डेढ़ घंटे की होगी परीक्षाएं

जुलाई में यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाएं शासन के निर्देश पर प्रत्येक पेपर कुल डेढ़ घंटे का ही होगा। इसके लिए विषयों के कांबिनेशन को समायोजित करके क्वेश्चन पेपर तैयार कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए इस बार की परीक्षा के लिए लास्ट इयर के मुकाबले अधिक सेंटर बनाए जाएंगे। मंडे को परीक्षा समिति की लास्ट मीटिंग में फाइनल निर्णय होगा। जिसके बाद सेंटर्स बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।