प्रयागराज ब्यूरो । राावि परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों मे संचालित समस्त व्यावसायिक पाठ्यक्रमों मे प्रवेश हेतु शनिवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 हुई। परीक्षा की प्रथम पाली 4 परीक्षा केन्द्रों पर एवं दूसरी पाली 2 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं सम्पन्न हुई। प्रथम पाली की परीक्षा मे गु्रप-ए मे शाामिल एल.एल.बी., एम.एड., एम.पी.एड, एम.लिब., एलएललम की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे के मध्य सम्पन्न हुई। ग्रुप-ए मे 78.87 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा मे उपस्थित रहें।
इसी क्रम मे दूसरी पाली की परीक्षा दो केद्रों पर हुई। इस पाली मे ग्रुप-सी मे बी.बी.ए., आई.पी.एस., बी.ए.एल.एल.बी। (आनर्स), बी.पी.एड., समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा मे कुल 69.69 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
रविवार को ग्रुप बी की प्रथम पाली मे होने वाली परीक्षा मे एम.सी.ए.,एम.एस.सी.(एजी) के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा एवं द्वितीय पाली मे 2 से 4 बजे के मध्य ग्रुप-डी मे बी.सी.ए., बी.फार्मा., बी.एस.सी.(एजी) आनर्स तथा बी.एस.सी। (बायोटेक) की प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जायेगा। कुलपति के अनुसार प्रवेश परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को ही काउंसलिंग के लिए प्रवेश का मौका दिया जाएगा।