-प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर एग्जाम्स के पहले टाइमिंग चेंज होने से स्टूडेंट्स हुए परेशान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया यूनिवर्सिटी में आज दोपहर दो बजे से सेमेस्टर एग्जाम था। सुबह तक सभी स्टूडेंट्स टाइमिंग को लेकर निश्चिंत थे। अचानक सुबह आठ बजे के करीब एग्जाम टाइम चेंज होने का मैसेज वायरल होने लगा। अफरा-तफरा मचने की बारी अब थी। स्टूडेंट्स अपने जानने वालों को कॉल करने लगे। असल में एग्जाम टाइम दो से पांच से बदलकर एक से चार कर दिया गया था। लेकिन यह इंफॉर्मेशन प्रॉपर वे में नहीं पहुंचने से स्टूडेंट्स को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं बड़ी संख्या में परीक्षार्थी समय से पहले ही सेंटर्स पर पहुंचने लगे कि कहीं एग्जाम न छूट जाए।

अचानक समय बदलने से हैरान

-यूनिवर्सिटी की ओर से सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान दोपहर की पाली की परीक्षा का समय पूर्व में दोपहर दो से पांच बजे तक निर्धारित किया गया था।

-परीक्षार्थी भी एडमिट कार्ड मिलने के बाद उसी के अनुसार अपनी प्लानिंग करने लगे।

-15 नवंबर शुक्रवार को अचानक परीक्षार्थियों को पता चला कि एग्जाम टाइम चेंज कर दिया गया है।

-जो परीक्षा दोपहर में दो से पांच बजे तक होनी थी, वह अब एक बजे तक होगी।

-टाइमिंग को लेकर नया शिड्यूल भी शुक्रवार की सुबह अचानक वायरल होने लगा।

-परीक्षार्थियों के वॉट्सअप पर जब नए टाइमिंग को लेकर लेटर आया तो पहले उन्हें उसमें गड़बड़ी लगी।

-परीक्षार्थियों ने बताया कि पहले लगा कि फेक शिड्यूल को वायरल किया जा रहा।

-इसके बाद परीक्षार्थी उसे कंफर्म करने के लिए अपने डिग्री कालेज में फोन लगाने लगे। जहां से उन्हें बदले गए समय के बारे में जानकारी हो सकी।

पूर्व में जारी शिड्यूल और टाइमिंग में परीक्षा के बाद शाम होने पर छात्राओं को दिक्कत हो सकती है। इसके लिए परीक्षा के समय में बदलाव किया गया था। इस बारे में सभी प्राचार्य को निर्देश दिया गया था कि वह परीक्षार्थियों को सूचित कर दें।

प्रभाष द्विवेदी

परीक्षा नियंत्रक, प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया यूनिवर्सिटी