यूजी के सभी स्ट्रीम के फाइनल इयर वर्ष बैक परीक्षा की डिजिटल मार्कशीट जारी
द्वितीय वर्ष के बैक परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करने की तैयारी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) अब छात्र-छात्राओं को डिजिटल मार्कशीट प्रदान करेगा। इससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा विभाग के चक्कर नहीं काटने होंगे। हालांकि, बाद में वह इविवि से ओरिजनल मार्कशीट ले सकेंगे। शनिवार को स्नातक तृतीय वर्ष की बैक परीक्षा की मार्कशीट डिजिटल मोड में जारी कर दी गई।
रोल नंबर डालकर खोजें रिजल्ट
इविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अब तक वेबसाइट पर जो परीक्षा परिणाम जारी किया जाता था, उसमें एक पेज में तकरीबन 25 छात्रों का रोल नम्बर और नाम के साथ प्राप्तांक जारी होता था। इससे छात्रों को अपना नाम खोजने में काफी दिक्कत भी होती थी। इस बार इसमें कुछ बदलाव किया गया है। अब छात्रों को इविवि के आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नम्बर और इनरोलमेंट नम्बर डालने के बाद नए प्रारूप में परिणाम मिलेगा। यह मूल अंकपत्र की तरह डिजिटल मोड में होगा। इसमें विषयवार अंक के अलावा पिछले वर्ष में मिले अंक और कुल प्राप्त अंक भी उपलब्ध रहेंगे। इससे छात्रों को यदि फौरन किसी जगह मार्कशीट लगाना होगा तो यह मान्य होगा। हालांकि बाद में ओरिजनल मार्कशीट विभाग से मिल सकेगी।
पहले घोषित हो चुका था परिणाम
इसी प्रयोग के साथ शनिवार को इविवि की तरफ से स्नातक तृतीय वर्ष के बैक परीक्षा की मार्कशीट वेबसाइट पर जारी कर दी गई। यह परिणाम पिछले दिनों जारी किया गया था। अब जल्द ही स्नातक द्वितीय वर्ष के बैक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद स्नातक प्रोन्नत किए गए स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम भी वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। यह परिणाम 15 जून से पहले जारी किए जाने की तैयारी है। ताकि, छात्र-छात्राएं दारोगा भर्ती में आवेदन के लिए अर्ह हो सकें।
दो खंड शिक्षा अधिकारी सहित चार निलंबित
बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर के दो खंड शिक्षा अधिकारी सहित चार को निलंबित कर दिया गया है। उन पर स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड से संबद्धता दिलाने में अनियमितता करने का आरोप है और प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। शासन ने चारों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का भी आदेश दिया है। विंध्याचल मंडल मीरजापुर के आयुक्त ने 22 मई को शासन को पत्र भेजा था। इसमें कहा गया कि दिल्ली पब्लिक सेकेंड्री स्कूल धौरूपुर भरूहना मीरजापुर व रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल इंद्रानगर दरवान राजगढ़ मीरजापुर को सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली से संबद्धता दिलानी थी। इसमें गंभीर अनियमितता की गई है। विशेष सचिव आरवी सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर के अधिकारी व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें नरायनपुर व मुख्यालय मीरजापुर के खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम, मीरजापुर के ही खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य, प्रधान सहायक फुंदनलाल व कनिष्ठ सहायक रामविलास तिवारी शामिल हैं। शासन ने इस मामले की जांच कराई, इसमें प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर चारों को निलंबित करके उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया है। निर्देश है कि चारों के विरुद्ध अनुशासनिक जांच शुरू करके शासन को कार्यवाही से अवगत कराया जाए।