- पथराव कर फैलाई दहशत, दर्ज की गई एफआईआर
ALLAHABAD: मांडा थाना एरिया के मोनाई गांव में शनिवार को लूट व छेड़खानी की शिकायत पुलिस से करने के बाद बड़ा बवाल हो गया। आरोपियों ने अधिवक्ता पर पथराव करने के बाद तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया। सूचना पाकर यमुनापार के कई थानों की फोर्स स्पॉट पर पहुंची। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
तमंचे के बल पर लूटी थी चेन
मोनाई गांव के शक्ति प्रताप सिंह हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। शनिवार शाम गांव में ही उनसे तमंचे के बल पर चेन और पांच हजार रुपए लूट लिए गए थे। लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की थी। अधिवक्ता ने इस मामले में गांव के ही मुकेश के खिलाफ मांडा थाने में लिखित शिकायत की थी। आरोप है कि लूट के बाद मुकेश ने अपने साथी अंतिम लाल और शनि के साथ शौच के लिए जा रही एक किशोरी को अगवा करने की कोशिश की थी। उसे जबरन बाइक पर बैठाया जा रहा था तभी शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद तीनों युवक भाग निकले थे। इसी मामले में किशोरी की मां ने भी मांडा थाने में तहरीर दे दी थी।
घात लगाकर बोला हमला
आरोपियों को जब यह पता चला कि कंप्लेन पुलिस से कर दी गई है तो उन्होंने अधिवक्ता पर हमले की प्लानिंग बना ली। आरोप है कि दोपहर 3.30 बजे जब शक्ति बाइक से कहीं जा रहे थे तो उन पर पथराव किया गया। वह बाइक छोड़कर भाग निकले। आरोपियों ने बाइक में आग लगा दी। हमले की जानकारी मिलने के बाद शक्ति के भाई अखंड प्रताप और शंकर प्रताप मौके पर पहुंचे तो उनकी भी पिटाई की गई तथा दो और बाइकों को भी फूंक दिया गया। बवाल और आगजनी से ग्रामीणों में गुस्सा भड़क उठा। लोग लाठी डंडा लेकर दौड़े तो हमलावर भाग निकले। सीओ मेजा ने राजवीर सिंह ने बताया कि लूट और छेड़खानी के मामले में मुकेश, अंतिम लाल, शशिकांत और गुलाला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने पहले ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया होता तो यह घटना नहीं होती।