प्रयागराज (ब्यूरो)। नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी पूरी तरह से एक्टिव हो गये हैं। सोमवार को उन्होंने मतदान स्थलों का पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के साथ भ्रमण किया। उन्होंने जरूरी व्यवस्था को चेक किया और कमियों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मिटिंग की और आचार संहिता का हर हाल में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का आह्वान किया।
उन्होंने नोडल अधिकारियों के साथ मिटिंग करके तैयारियों को परखा। मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने को देखते हुए कंट्रोल रूम एक्टिव कर दिया गया है। इसके साथ ही अधिकारियों के नंबर जारी कर दिये गये हैं।
मतदान केन्द्र पर हों सुविधाएं
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री क अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के सम्बंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं आरओ के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन के सम्बंध में निर्धारित किए गए दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है।
उन्होंने सभी आरओ को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का गम्भीरता पूर्वक अध्ययन करने एवं उसके अनुसार निर्वाचन सम्बंधी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए कहा है। एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, सभी आरओ तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधीगण उपस्थित रहे।