सप्ताह में पांच दिन लगाई जाएगी पहली डोज

कुछ हॉस्पिटल्स में उपलब्ध हो सकती है जानसन एंड जानसन की वैक्सीन

सेकंड डोज लगवाने वालों के लिए बेहतर खबर है। अब उनको इसके लिए इंतजार नहीं करना होगा। वह शनिवार को आराम से अपनी डोज लगवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शनिवार को केंद्रों पर केवल सेकंड डोज ही लगाई जाएगी। इस दिन फ‌र्स्ट डोज लगाने का प्रावधान नही होगा। ऐसे में दूसरी डोज लगवाने वाले लाभार्थियों को परेशान नही होना पड़ेगा।

नहीं करना होगा अधिक इंतजार

अभी तक सेकंड डोज वालों को पहली डोज वालों के साथ केंद्र पर रुककर इंतजार करना पड़ता था। इसमें काफी टाइम लग जाता था। कई बार स्लॉट मिलने में भी उनको टाइम लगता था। लेकिन अब ऐसा नही होगा। ऐसे लोगों के लिए शनिवार का दिन रिजर्व कर दिया गया है। लोग आसानी से जाकर वहां पर वैक्सीन लगवा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ऐसे में उनको स्लॉट भी आसानी से मिल जाएगा।

स्पूतनिक के बाद अब नई वैक्सीन

जल्द ही शहर के निजी अस्पतालों में स्पूतनिक के बाद जानसन एंड जानसन की कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है। कुछ निजी अस्पतालों ने कंपनी से बात कर ली है। यह वैक्सीन इन अस्पतालों को उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि अभी इस वैक्सीन के रेट के बारे में जानकारी नही मिल सकी है। इस समय आधा दर्जन प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाई जा रही है। इस वैक्सीन के सिंगल डोज होने की बात कही जा रही है।

एक दिन में वैक्सीनेशन

बुधवार को हुए कोरोना वैक्सीनेशन में एक दिन में 11672 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इसमें से 8180 लोगों को पहली और 3492 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। जिले में अब तक 1382945 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं और इनमें से 257944 लोगों को दोनों डोज लगाई गई है। बताया गया कि बुधवारको शासन से प्रयागराज को 21000 कोविशील्ड की डोज प्राप्त हुई है।

कोवैक्सीन लगवाना हो तो यहां आएं

बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कोविशील्ड की जगह को वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। ऐसा इसलिए कि यह स्वदेशी है और इसकी दोनो डोज महज 21 दिन में लगा दी जाती है। वही कोविशील्ड की सेकंड डोज 84 दिन बाद लगाई जाती है। इस कारण से लोग चाहते हैं कि उनको को वैक्सीन ही लगाई जाएगी। इस समय को वैक्सीन की डोज काल्विन, तेलियरगंज टीबी अस्पताल व एमएलएन मेडिकल कॉलेज में लगाई जा रही है।

शनिवार को केवल कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज लगाई जाएगी। जिससे इन लोगों को अधिक इंतजार न करना पड़े। को वैक्सीन भी शहर के तीन सेंटर पर लगाई जा रही है। कोविशील्ड की 21 हजार डोज हमें मिली है।

डॉ। तीरथ लाल

एसीएमओ व कोरोना वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज