प्रयागराज ब्यूरो । कल फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। चुनाव को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए जिले को सेक्टर और जोन में बांट दिया गया है। यह अधिकारी चुनाव की पल पल की अपडेट चुनाव आयोग को उपलब्ध कराते रहेंगे। सूचनाओं के एकत्रीकरण के लिए संगम सभागार में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है। यहां से सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाना है।

आज से भ्रमण पर रहेंगे अधिकारी

जिले की इलाहाबाद, फूलपुर और भदोही आंशिक लोकसभा सीट को 47 जोन और 378 सेक्टर में बांट दिया गया है। यह अधिकारी आज से भ्रमण पर रहेंगे। पोलिंग बूथों के लिए टीमों की रवानगी के साथ ही यह अधिकारी एक्टिव हो जाएंगे और शनिवार को होने वाले मतदान की समाप्ति तक अपने जोन और सेक्टर की प्रत्येक गतिििवधि पर नजर रखेंगे। किसी प्रकार की गडबडी होने पर इसकी जानकारी वह तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षकों को भी उपलब्ध कराएंगे। उधर गुरुवर को सभी अधिकारियों को वाहन उपलब्ध करा दिए गए हैं। इन वाहनों से अधिकारी अपने क्षेत्रों पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि ईवीएम के मतदान समाप्ति के बाद स्ट्रांग रूम में जमा होने तक मशीनरी एक्टिव रहेगी।

कुल जोन और सेक्टर

लोकसभा विधानसभा जोन सेक्टर

फूलपुर फाफामऊ 4 27

सोरांव 4 29

फूलपुर 4 38

इलाहाबाद पश्चिम 4 31

इलाहाबाद उत्तर 4 33

इलाहाबाद मेजा 3 27

करछना 3 32

इलाहाबाद दक्षिण 4 15

बारा 4 33

कोरांव 5 30

भदोही प्रतापपुर 4 44

हंडिया 4 39

कुल 47 378

बूथ की संख्या - 4712

कुल सुपरवाइजर - 476

कुल मतदान केंद्र- 2241

कुल कंट्रोल यूनिट- 5660

कुल यूज होने वाली बैैलेट यूनिट- 5660

कुल वीवी पैट- 6131

वल्नरेबल बूथ- 286

क्रिटिकल बूथ- 386

जारी किए गए हैं वोटर हेल्प लाइन नंबर

वोटिंग के दौरान शनिवार को जिले के वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथ पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। इन बूथों की सीसीटीवी रिकार्डिंग भी की जाएगी। इसके अलावा जिला प्रशासन ने वोटर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। इन नंबर पर कॉल करके सूचना दी जा सकती है ,जिसके निस्तारण के लिए फ्लाइंग स्क्वार्ड सहित अन्य टीमों को तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सूचनाओं का आदान प्रदान रियल टाइम किया जाएगा। जारी किए गए वोटर हेल्प लाइन नंबर इस प्रकार हैं-

1950, 0532264024, 2990393, 2990394, 2990395, 2990396, 2990397