प्रयागराज (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई, निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सोमवार को यूसीईआर, नैनी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। सेंटर का उद्घाटन नोएडा स्थित भारत की सबसे बड़ी ई-मोबिलिटी, अनुसंधान एवं विकास और कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करने वाली कम्पनी आईएसआईई के कोलैबरेशन से किया गया। इसका उद्देश्य भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इंजीनियरिंग छात्रों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास, अनुसंधान और कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है।
पर्यावरण संरक्षण में मिलेगी मदद
इनॉगरेशन के समय मंत्री के साथ यूजीआई के प्रेसिडेंट डॉ जगदीश गुलाटी, वाइस चेयरमैन सतपाल गुलाटी और वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुलाटी मौजूद रहे। आईएसआईई इंडिया के संस्थापक और सीईओ विनोद गुप्ता और निदेशक, एलायंस पार्टनरशिप शुभंकर चक्रवर्ती भी उपस्थित थे। यूसीईआर सभागार में इंजीनियरिंग छात्रों की सभा को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि ई-वाहन विकसित करना समय की मांग है क्योंकि वे न केवल ईंधन की खपत को कम करेंगे बल्कि पर्यावरण को भी बचाने में मदद करेंगे। उन्होंने छात्रों से अपील की कि सफलता के लिए शॉर्ट कट तरीके न अपनाएं। कहाकि, जीवन में सफल होने के लिए समस्या को चुनौती के रूप में स्वीकार करें। उन्होंने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए यूजीआई प्रबंधन की भी सराहना की।
हाई क्वालिटी टेक्निकल ट्रेनिंग मिलेगी
डीन, कॉर्पोरेट एण्ड इंडस्ट्री रिलेशन्स, यूजीआई डॉ दिव्या बरतरिया ने सीओई की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सीओई की स्थापना का प्राथमिक उद्देश्य इंजीनियरिंग स्नातकों को उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करके उद्योग जगत के लिए तैयार करना है। यूजीआई के प्रेसिडेंट व वाइस चेयरमैन ने चीफ गेस्ट का स्वागत व सम्मान गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर किया। यूजीआई के प्रेसिडेंट ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।