प्रयागराज (ब्यूरो)। जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया है कि जहां सिटी साइड में एक प्रवेश एवं एक निकास द्वार है। वहीं सिविल लाइंस साइड में कई प्रवेश एवं निकास द्वार होने से यात्रियों को भ्रम भी होता है और स्टेशन एरिया में काफी संख्या में अनाधिकृत वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे यात्रियों को असुविधा होती है। एकल प्रवेश द्वार जहां यात्रियों को भ्रम से बचाएगा वहीं स्टेशन को साफ सुथरा एवं सुरक्षित रखने में भी मदद मिलेगी। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त शीघ्र ही रेल प्रशासन द्वारा सिटी साइड की भांति सिविल लाइन साइड में भी ड्रॉप एंड गो लेन को विकसित करने एवं ऑटो स्टैंड को चिन्हित करने की भी योजना है। जिससे यात्रियों को स्टेशन पर अपने वाहन से उतरने और बैठने में सुविधा हो। स्टेशन के दोनों ओर प्रीमियम पार्किंग की व्यवस्था भी शीघ्र ही की जा रही है।