प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उन्होंने उद्योग बन्धुओं से प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी प्रकरण लम्बित है, उसे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराने के निर्देश दिये है। बैठक में एडीएम सिटी मदन कुमार, एसपी सिटी, जीएमडीआईसी, डिप्टी डायरेक्टर वाणिज्यकर, जगदीश गुलाटी, अनिल अग्रवाल, मोहित नैय्यर, अनिल श्रीवास्तव सहित सम्बंधित विभाग तथा उद्योग बंधु एवं व्यापार मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।

मीटर रीडिंग का मुद्दा भी उठाया
उद्योग बंधुओं ने मीटर रीङ्क्षडग में आ रही दिक्कतों के बारे में डीएम संजय कुमार खत्री को जानकारी दी। इस पर डीएम ने एक सप्ताह में अधीक्षण अभियंता को नियमानुसार मीटर रीङ्क्षडग से संबंधित शिकायतों के समाधान को कहा। व्यापारियों ने भी बिजली कटौती का मुद्दा उठाया, जिस पर डीएम ने विभाग के अधिकारियों को पीक आवर में कटौती न करने के निर्देश दिए।

कैट ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को पत्र सौंपा गया। पत्र में कंफेडरेशन के अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने कहा कि वाणिज्य कर विभाग के सचल दस्ते की ओर से जांच के नाम पर गाडिय़ों को रोककर उत्पीडऩ किया जाता है। ऐसे में विभाग के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा भी अन्य कई मुद्दों की चर्चा पत्र में की गई है।