प्रयागराज ब्यूरो । तीर्थों का राजा कहलाने वाला पवित्र प्रयाग शहर आध्यात्मिक दृष्टिकोण से यह जिला पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध रहा है। गंगा और यमुना व अदृश्य संगम मिलन वाले इस शहर की पहचान देश ही नहीं, विदेश तक में है। यहां गंगा और संगम की रेत पर हर साल लगने वाले माघ मेला में देश और विदेश के तमाम श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। आने वाले पर्यटकों की सुविधाएं व उनके अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए माघ मेला में अरैल साइड संगम किनारे यमुना की रेत पर टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है।
इस टेंट सिटी के अंदर दो तरह के टेंट पगोरा यानी कैनोपी और डीलक्स लगाए गए हैं। इस तरह के कुल बीस टेंट इस टेंट सिटी में मौजूद हैं।
तम्बुओं के शहर में वीआईपी होटलों के तर्ज पर टेंट के अंदर हर लक्जरी सुविधाएं दी गई हैं।
पंक्ति सिस्टम से बनाए गए इस टेंट सिटी के रूम नुमा टेंट का लुक काफी मनमोहक है। डीलक्स टेंट यानी रूम में के पहले छोटा बरामदा है।
इस बरामदे में जमीन पर प्लास्टिक की हरी घास नुमा मैट बिछाई गई। सामने दो चेयर और टेबल भी है। इससे अंदर इसी से होकर दरवाजा बेड रूम में जाता है।
बेड रूम के अंदर डबल बेड, सामान रखने के लिए गेट के पास दोनों तरफ छोटी-छोटी आलमारी, आराम दायक बेड पर गद्दा रजाई और तकिया लगी हुई है।
इसी के साथ श्रृंगारदान और हैंगर जैसी हर छोटी बड़ी सुविधाएं एवलेबल हैं। बेड रूम से अटैक कमोड टॉयलेट और चेंजिंग रूम दिया गया है।
इस रूम में बेड के सिरहने दो छोटी-छोटी खिड़कियां भी ऐयर वेंटिलेशन के लिए दी गई हैं।
जमीन पर बिछाया गया मैट यहां रुकने वालों को फर्स पर टाइल्स का अहसास कराएगा। ठीक डीलक्स रूम के सामने पगोरा टेंट है।
इसे कैनोपी के नाम से भी लोग जानते हैं। पगोरा के अंदर आकर्षक गले रखे गए हैं। इन फूलों के साथ दो चेयर और बीच में एक आकर्षक टेबल भी है।
यहां बैठकर चाय की चुस्कियों के साथ पर्यटक या श्रद्धालु संगम से लेकर पूरे माघ मेला और किला तक के मनमोहक नजारे का आनन्द ले
हालांकि 16 जनवरी से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता द्वारा इस टेंट सिटी का शुभारंभ किया गया। सोमवार की शाम तक इसमें एक भी टेंट की बुकिंग नहीं हुई थी।
बाक्स
बेड-टी व ब्रेक फास्ट फ्री, खाने का लगेगा पैसा
टेंट सिटी में रुकने वालों को खाने या नाश्ते के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। पर्यटक हों या फिर श्रद्धालु वह अपनी इच्छा के अनुरूप टेंट सिटी के अंदर ही वेटर को खाने का आर्डर दे सकते हैं। शाकाहारी में जो भी आर्डर करेंगे वह यहां बनकर चंद मिनटों में हाजिर होगा। खाने के लिए किचन के पास डाइनिंग हॉल भी बनाया गया है। आर्डर पर तैयार डिश आप इस हॉल में बैठकर होटलों की तरह खा सकते हैं। पानी की शुद्धता को लेकर आशंकित रहने की जरूरत नहीं है। क्यों कि पीने के लिए मिनिरल वाटर दिए जाएंगे। बोतल बंद मिनिरल वाटर से लेकर खाने तक का पैसा पर्यटकों या श्रद्धालुओं को अलग से देना होगा। जबकि सुबह की बेड टी और ब्रेक फास्ट मुफ्त में दिए जाएंगे।
चौबीस घंटे का पांच हजार है चार्ज
यमुना की रेत पर अरैल साइड स्थित टेंट सिटी में रुकने के लिए एक नार्मल शुल्क निर्धारित की गई है। पांच हजार रुपये में टेंट सिटी के अंदर एक डीलक्स रूम और पगोरा टेंट चौबीस घंटे के लिए बुक किए जाएंगे। होटल की तरह टाइम समाप्त होते ही रुके हुए मेहमान को यहां से जाना होगा। इसकी बुकिंग टूरिज्म की साइट यूपीएसटीडीसी डॉट को डॉट इन पर जाकर कोई भी कर सकता है। पेमेंट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। चौबीस घंटे के बाद भी यदि रुकना है तो फिर पांच हजार रुपये देकर तत्काल ऑफलाइन की बुकिंग करा सकते हैं। बसर्ते टाइम पीरियड पूरा होने के बाद किसी दूसरे के द्वारा बुकिंग नहीं की गई हो। इसलिए पहले से ही जितने दिन यहां टेंट सिटी में बिताना है पहले से क्लियर करके उतने दिन की बुकिंग एक बार में ही करा लें।
सुरक्षा सुविधा से लैश है टेंट सिटी
यमुना की रेत पर बसाई गई टेंट सिटी में सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। आने वाले पर्यटकों को कोई दिक्कत नहीं हो सके लिए तीनों गेट पर सुरक्षा गार्ड का प्रबंधक है। साथ ही टेंट सिटी के फ्रंट साइड लोहे की जाली लगाकर बैरिकेडिंग की गई है। ताकि कोई इंसान तो दूर जानवर तक अंदर नहीं जा सके। रात में भी यहां सुरक्षा पुलिस फोर्स तैनात रहती है। टेंट सिटी में लोगों को पूछने पर संगम, माघ व आसपास के अन्य धार्मिक स्थलों को बताने वाले भी यहां मौजूद रहेंगे। यहां सेफ्टी के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। गेट के अंदर विजिट के लिए आने वालों का आगंतुक रजिस्टर है। इस रजिस्टर में सभी के नाम और एड्रेस व मोबाइल नंबर दर्ज किए जाएंगे। टेंट सिटी की सुरक्षा के साथ सफाई व्यवस्था भी लाजवाब है। अरैल मेन रोड से टेंट सिटी तक जाने के लिए चकर प्लेट से शानदार सड़कें बनाई गई हैं।
पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। यहां हाईटेक व हर आधुनिक सुविधाएं रुकने वालों को मुहैया होंगी। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं। प्रशासनिक अफसर भी आने वाले मेहमानों का हालचाल लेते रहेंगे।
अनूप कुमार द्विवेदी, केयर टेकर टेंट सिटी मेला प्राधिकरण
बेड-टी और ब्रेक फास्ट टेंट सिटी में मुफ्त होगी। इसके अतिरिक्त जिसे जो भी खाना है उसका पैसा पेड करना होगा। खाने का मेन्यू है। सभी टेंट में एवलेबल होंगे। उसी के आधार पर वह आर्डर करेंगे। हालांकि मेन्यू कार्ड तैयार किया जा रहा है। वेटर से लेकर किचन सुविधा हर पल मौजूद रहेगी।
अजय उपाध्याय, जूनियर मैनेजर टूरिज्म