प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मऊआइमा पुलिस ने अन्तरराज्यीय शराब तस्कर गैंग का खुलासा किया है। ये तस्कर हरियाणा से शराब की सप्लाई झारखंड में करते हैं। तस्कर हरियाणा के करनाल से रांची शराब सप्लाई करने जा रहे थे। सटीक मुखबिरी पर मऊआइमा पुलिस ने शराब तस्करों की घेराबंदी कर दी। जिस पर तस्करों ने शराब लदी ट्रक लेकर भागने की कोशिश की, मगर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने चालीस लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शराब तस्करों ने कई अहम जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस इनपुट के आधार पर गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश करने के लिए प्लान बना रही है।

रेलवे ओवरब्रिज के पास की घेराबंदी
मऊआइमा इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक ट्रक से अंग्रेजी शराब लाई जा रही है। शराब तस्कर ट्रक से हैं। इस सूचना पर मऊआइमा इंस्पेक्टर ने आबकारी टीम के साथ रेलवे ओवर ब्रिज के पास घेराबंदी की। प्रतापगढ़ की तरफ से आ रही ट्रक जैसे ही ओवरब्रिज से नीचे आई पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। मगर चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। जिस पर पुलिस ने ट्रक का पीछा कर लिया। कुछ दूर आगे जाकर शराब तस्करों ने ट्रक रोककर भागने की कोशिश। इस पर पुलिस ने दौड़ाकर दो शराब तस्करों को पकड़ लिया।

लुधियाना के रहने वाले हैं तस्कर
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि दोनों लुधियाना के रहने वाले हैं। एक ने अपना नाम राजदीप सिंह पुत्र लेखराज निवासी गुरुनानक नगर थाना डाबा लुधियान बताया। जबकि दूसरे ने अपना नाम पंकज कुमार पुत्र बूटा राम निवासी जनता नगर थाना डाबा लुधियाना बताया। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह, आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र बहादुर सिंह, दारोगा उमाशंकर, दारोगा अरविंद यादव, दारोगा आकांक्षा द्विवेदी, कांस्टेबिल रामकर यादव, कांस्टेबिल ओमप्रकाश सिंह, कांस्टेबिल सुधीर कुमार, कांस्टेबिल दुर्गा प्रसाद नायक शामिल रहे।

शराब तस्करों ने बदला रास्ता
पिछले दिनों एसटीएफ ने दो ट्रक शराब कोखराज हंडिया हाइवे पर पकड़ी थी। एसटीफ की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया। जिसकी वजह से शराब तस्करों ने इस बार रास्ता बदल दिया। शराब तस्कर प्रतापगढ़ के रास्ते सोरांव हाईवे पर चढ़ते। इसके बाद हंडिया होते हुए वाराणसी निकल जाते। इस मंसूबे के साथ शराब तस्कर प्रतापगढ़ के रास्ते मऊआइमा होकर सोरांव पहुंचने वाले थे, मगर रास्ते में मऊआइमा ओवरब्रिज के पास पकड़ लिए गए।

मुखिया बैठा है करनाल में
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शराब तस्करों ने बताया कि उनका काम शराब को तय जगह तक पहुंचाना होता है। शराब सप्लाई गैंग का मुखिया करनाल में रहता है। वह सारी सेटिंग करता है। इन लोगों के पास केवल मोबाइल से सूचना आती है। सूचना के आधार पर ये दोनों शराब ट्रक से लाकर तय जगह पहुंचा देते हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि तस्कर गैंग का मुखिया उन लोगों से कभी नहीं मिलता है। बस वह मोबाइल पर संदेश जारी करता है। बाकी का काम इन लोगों को करना होता है।

565 पेटी अंगे्रजी शराब बरामद।
29 पेटी बियर बरामद।
1 ट्रक पकड़ी गई।
2 शराब तस्कर गिरफ्तार।
40 लाख है अनुमानित कीमत।

शराब तस्कर करनाल से रांची ट्रक से अंगे्रजी शराब ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर मऊआइमा रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रक को पकड़ा गया। दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत चालीस लाख रुपये है।
राघवेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर मऊआइमा