प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को कानूनी स्वरूप दिये जाने की मांग को लेकर शनिवार को यहां रूरल बार एसोसिएशन के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं राष्ट्रीय महासचिव अनिल त्रिपाठी महेश के संयुक्त नेतृत्व में एसोशिएसन के प्रतिनिधिमण्डल ने कलेक्ट्रेट तथा बार कौंसिल मुख्यालय पर साथी अधिवक्ताओं से अधिनियम को लेकर समर्थन मांगा।

पूर्व अध्यक्ष को सौंपा मसौदा
बार कौंसिल मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व महासचिव अनिल त्रिपाठी महेश ने यूपी बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्र नगरहा से भी मिलकर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम का मसौदा भी सौपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि अधिवक्ताओं की स्वतन्त्रता तथा उनके अधिकार और संरक्षण पर इस समय चौतरफा हमला हो रहा है। उन्होनें बताया कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा के साथ हस्ताक्षर अभियान में तेजी लाया जाएगा। उन्होनें यह भी बताया कि राष्ट्रपति को संबोधित हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन संग्रह कर अक्टूबर माह में नई दिल्ली में राष्ट्रपति सचिवालय को सौंपा जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि अधिवक्ता सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार को ड्राफ्ट कमेटी ने एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट का महीनों से प्रारूप सौंप रखा है। प्रदेश सरकार इसके बावजूद इस कानून को बनाये जाने में उदासीनता बरत रही है। मण्डलीय अध्यक्ष संजय ओझा, हाईकोर्ट के अधिवक्ता लवलेश शुक्ला, अरविन्द त्रिपाठी, राजेश मिश्र, दिनेश सिंह आदि शामिल रहे।