प्रयागराज (ब्यूरो)पुलिस की कस्टडी में अतीक अहमद उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास मीडियाकर्मी बनकर आये हत्यारों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना में दोनों की आन द स्पॉट मौत हो गयी। घटना के बाद तीनों शूटरों ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया। घटना के बाद पुलिस दोनों को लेकर काल्विन हॉस्पिटल पहुंची जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की आंखों के सामने दोनो को गोली मारी गयी और पुलिस की तरफ से एक भी फायर नहीं किया गया। इससे पुलिस खुद सवालों के घेरे में खड़ी हुई है। डेढ़ महीने के भीतर प्रयागराज में सीधे कानून व्यवस्था को दी गयी चुनौती को लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया। सीएम योगी ने आनन-फानन में एडीजी लॉ एंड आर्डर को तलब कर लिया है।

उमेश पाल मर्डर केस में चल रही थी पूछताछ
वर्ष 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या हुई थी। इस मामले में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ सहित कई लोग नामजद अभियुक्त हैं। राजू पाल मर्डर केस में उमेश पाल चश्मदीद गवाह था। वर्ष 2006 में उमेश पाल का अपहरण हो गया था। एक साल बाद 2007 में उमेश पाल धूमनगंज थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था। आरोप अतीक अहमद व अशरफ सहित 11 लोगों पर लगा था। इस मामले में कोर्ट ने 28 मार्च को अतीक को आजीवन कारावास की सजा सुना दी थी। इसके बाद दोनों को पुलिस ने 24 अप्रैल को दिनदहाड़े जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके दो गनर संदीप निषाद एवं राघवेंद्र सिंह की गोली और बम मार कर हत्या किये जाने के मामले में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। इस हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ व पत्नी शाइस्ता परवीन एवं गुलाम व गुड्डू मुस्लिम एवं अतीक के बेटों व अन्य साथी नामजद किए गए थे। उमेश पाल मर्डर केस की जांच में जुटी पुलिस के द्वारा वीडियो के आधार पर शूटर के रूप में अतीक के बेटे असद पहचान की गई। असद सहित सारे आरोपित पुलिस से भागे भागे फिर रहे थे। असद और शूटर गुलाम व गुड्डू मुस्लिम समेत पांच लोगों पुलिस के द्वारा पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था। जबकि वांछित शाइस्ता परवीन भी 50 हजार रुपये का इनाम रख दिया गया। गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ के दौरान असद और गुलाम मारा गया।

शूटरों ने कर दिया सरेंडर
उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस के द्वारा कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद और अशरफ को 17 अप्रैल तक के लिए कस्टडी रिमांड पर लिया गया था। तीन दिनों तक अतीक और अशरफ से की गई पूछताछ में पुलिस को कई बातें मालूम चली थीं। शनिवार की रात पुलिस असलहों की बरामदगी के उम्मीद से अतीक और अशरफ को लेकर उनके बताए कई ठिकानों पर दबिश दी थी। दबिश के बाद दोनों को वापस धूमनगंज थाने ले जाना था। नियमानुसार थाने पर ले जाने से पहले पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए जे जा रही थी। रास्ते में मेडिकल चौराहे के पास कुछ इलेक्ट्रानिक मीडियाकर्मी अतीक और अशरफ से बातें करने लगे। दोनों की सुरक्षा में शसस्त्र पुलिस के जवाब चारों तरफ खड़े थे। मीडियाकर्मियों के सवाल का अतीक जवाब दे ही रहा था कि रेकी कर रहे शूटर ने मौका पाते ही पुलिस के सामने अतीक अहमद और अशरफ से गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। बाइक सवार तीनों शूटरों के जरिए पिस्टल से दागी गई कई गोलियां अतीक और अशरफ के सीने में जा धंसी। तीन तरफ से बरसाई जा रही गोलियों को देखकर सुरक्षा में रहे पुलिस के जवानों तक दहशत में आ गए। शरीर में कई गोलियां धंसते ही खूश से लथपथ होकर अतीक अहमद और अशरफ जमीन पर गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भागे नहीं बल्कि हाथ उठाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आनन फानन में घायल अतीक और अशरफ को काल्विन हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के कत्ल की खबर सुनते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। जिले के पुलिस कमिश्नर व एडीजी जोन एवं आईजी सहित तमाम पुलिस के अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचे।
भड़के समर्थक
मुठभेड़ में बेटे की मौत से गमजदा अतीक और अशरफ के कत्ल की खबर सुनते ही उनके समर्थकों के कलेजे में आग की चिंगारी भड़क उठी। नाराज समर्थक करेली व चकिया एवं कसारीमसारी एवं राजरूपपुर सहित कई इलाकों में लोग सड़क पर उतर पड़े। देर रात कई शहर के कई इलाकों में पथराव और तोडफ़ोड़ की खबरे भी आने लगीं। बवाल की खबर मिलते ही एडीजी जोन भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल के साथ करेली और चकिया व कसारीमसारी इलाके में गश्त पर निकल पड़े। जैसे-जैसे लोग अतीक और अशरफर के के कत्ल की खबर सुनते गए वह रात में बिस्तर से उठकर रोड़ पर आते गए। देर रात तक हॉस्पिटल पर भारी संख्या में अतीक के समर्थक जा पहुंचे। हालांकि यहां बवाल जैसी स्थिति नहीं रही। देर रात पुलिस के द्वारा बताया गया कि घटना स्थल से शूटरों की बाइक और तीन पिस्टल एवं आठ करतूस बरामद हुआ है। इसके साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मी का टूटा हुआ एक माइक और कैमरा भी बरामद किया गया है।