प्रयागराज ब्यूरो । दारागंज का परेड ग्राउंड इलाका मंगलवार शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। परेड ग्राउंड में रायबरेली एसओजी और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। एसओजी ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग की। जिस पर जवाबी फायरिंग में बदमाशों की कार बिजली के पोल से टकरा गई। एसओजी ने दो बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया। गोलीबारी में एसओजी की स्कार्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गई। दारागंज पुलिस मौके पर पहुंची। दारागंज पुलिस कार और स्कार्पियो थाने ले गई। पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश ट्रक लूटकांड में वांछित थे।

रायबरेली एसओजी ने किया पीछा
मंगलवार शाम को मौसम बेहद खुशनुमा था। ऐसे में परेड ग्राउंड में भीड़ थी। अचानक फायरिंग की आवाज शुरू हो गई। फायरिंग की आवाज से लोग सकते में आ गए। एक काली रंग की स्कार्पियो सफेद रंग की कार के पीछे लगी हुई थी। कार की रफ्तार बहुत तेज थी। गोली कार से चल रही थी या स्कार्पियो के अंदर से लोग समझ नहीं पाए। अचानक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का ढांचा बिगड़ गया। कार के अंदर से निकले दो लोग भागने की कोशिश करने लगे, तभी पीछे से आकर रुकी स्कार्पियो और एक अन्य कार से उतरे जवानों ने दोनों को दौड़ कर पकड़ लिया। स्कार्पियो के ड्राइवर साइड का अगला पहिया पंक्चर हो गया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार सवारों की फायरिंग से पहिया पंक्चर हुआ।
ट्रक लूट में हैं वांछित
कार से उतरकर भाग रहे दोनों बदमाश रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र में ट्रक लूटकांड में वांछित बताए जा रहे हैं। चर्चा है कि दोनों बदमाश का पीछा रायबरेली पुलिस काफी समय से कर रही थी। पुलिस के पीछे लगने का शक होने पर बदमाश शहर से नैनी के रास्ते बाहर भागने की फिराक में थे। मगर शायद रास्ते की जानकारी नहीं होने की वजह से वे अलोपीबाग फ्लाई ओवर के नीचे से परेड ग्राउंड की तरफ मुड़ गए। परेड ग्राउंड में ट्रैफिक कम होने की वजह से सड़क खाली रहती है। जिस पर स्कार्पियो और अन्य एक कार सवार पुलिस ने तेजी से बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान हुई फायरिंग से कार सवार बदमाश नियंत्रण खो बैठा और कार बिजली के खंभे से टकरा गई।

स्कार्पियो पर है लखनऊ का नंबर
मौके से मिली काली रंग की स्कार्पियो पर लखनऊ का नंबर है और उस पर भाजपा का स्टीकर लगा हुआ है। स्टीकर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि एसओजी ने बदमाशों को चकमा देने के लिए स्कार्पियो में भाजपा का स्टीकर लगाया था।

आनन फानन में पहुंची दारागंज पुलिस
फायरिंग की सूचना मिलते ही दारागंज इंस्पेक्टर आशीष भदौरिया, चौकी प्रभारी परेड उदय प्रताप फोर्स के साथ पहुंच गए। दारागंज पुलिस ने खंभे से टकराई कार की तलाशी ली। इसके बाद कार और स्कार्पियो को थाने ले गई।


रायबरेली के लालगंज में ट्रक लूट की घटना हुई थी। जिसके दो आरोपी परेडग्राउंड में पकड़े गए। रायबरेली एसओजी ने कार्रवाई की है। फायरिंग को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।
- चिराग जैन, एसीपी दारागंज