प्रयागराज ब्यूरो । एसबीआई में नहीं ली गई केवाईसी, भरवाया गया वाउचर
2016 की नोटबंदी की तर्ज पर लोगों ने सोचा था कि मंगलवर को बैंकों में दो हजार का नोट बदलने वालों की जबरदस्त भीड़ होगी। इसको लेकर बंैकों ने भी तैयारी कर रखी थी। कुछ बैंकों ने एक्स्ट्रा काउंटर भी खोल दिए थे लेकिन सुबह से शाम तक ऐसा कोई रिस्पांस नही आया। अधिकतर बैंकों में सन्नाटा पसरा रहा। गिनती के लोग ही बैंकों में नोट बदलने पहुंचे। मार्केट में जब इस बारे में लोगों से पूछा गया तो उनका कहना था कि जनाब हमारे पास कहां से दो हजार का नोट आएगा। यह एटीएम से भी नहीं निकल रहा था।
दो बजे तक जमा हुए 25 वाउचर
एसबीआई की त्रिवेणी शाखा में अलग से दो हजार का नोट बदलने के लिए काउंटर बनाया गया था। यहां पर बदलने वालों से केवाईसी नही ली गई, बल्कि वाउचर भरवाया गया। जिसमें उनका नााम, मोबाइल नंबर और पता लिखाया गया। एक वाउचर पर दस नोट यानी बीस हजार बदलने की सुविधा दी गई थी। यहां पर दोपहर दो बजे तक कुल 25 वाउचर जमा हुए थे। इस तरह से पांच लाख रुपए लोगों ने जमा कराया।
रह-रहकर पहुुंचे लोग
सिविल लाइंस स्थित एचडीएफसी बैंक में दोपहर ढाई बजे तक कुल दो लाख रुपए के दो हजार के नोट बदले जा सके थे। इसके बाद काउंटर पर सन्नाटा पसर गया था। बैंक के अधिकारियों ने बताया कि हमने एक अतिरिक्त काउंटर खोला है, हालांकि किसी भी काउंट्रर पर नोट बदलने की सुविधा दी गई है। बदले में केवाईसी ली जा रही है। सिविल लाइंस के आईसीआईसीआई बैंक में दो बजे तक एक लाख रुपए के नोट बदले गए थे। यहां भी इक्का-दुक्का लोग ही पहुंच रहे थे।
दस बजे खुल गए थे बैंक
बैंकों ने दो हजार का नोट बदलने का पहला दिन होने की वजह से काफी तैयारी कर रखी थी। लेकिन लोग नही पहुंचे। सुबह 11:30 बजे तक लूकरगंज स्थित इंडियन बैंक और बैंक आफ बड़ौदा में एक भी व्यक्ति नहीं पहुंचा था। सिविल लाइंस स्थित इंडियन बैंक में शुरुआती तीन घंटों में 28 हजार रुपए के नोट बदले गए थे। इसी क्रम में सेंट्रल बैंक में 50 हजार रुपए के नोट एक्सचेंज किए गए थे। बैंक के अधिकारियों का कहना था कि आने वाले दिनों में ही ऐसा चलता रहेगा।
जमा कराने में ज्यादा इंटे्रस्ट
नोट बदलवाने से अधिक लोगों का इंट्रेस्ट दो हजार का नोट जमा कराने में है। लोग अपने खाते में नोट जमा करा रहे हैं। इसमें उन्हे कोई केवाईसी नहीं देनी पड़ रही है। बैंक के अधिकारियों का कहना है कि अपने खाते में जमा कराने में कोई दिककत नही है। तमाम बैंकों में दो हजार का नोट जमा कराने वालों की खासी संख्या रही। बैक अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों से यही चल रहा है। आईबीआई की घोषणा के बाद लोगों के खाते में दो हजार का नो धड़ल्ले जमा कराया जा रहा है।
यहां नोटों का आना जारी
दूसरी ओर पेट्रोल पंप और सुनारों के यहां दो हजार के नोट के आने का क्रम जारी है। उन्होंने बताया कि लोग सामान खरीदने के लिए दो हजार का नोट आफर कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खपत पेट्रोल पंप पर हो रही है। संचालकों का कहना है कि यह तो हम पहले भी ले रहे थे। सरकार ने तीस सितंबर तक दो हजार के नोट को लीगल टेंडर माना है, तब तक इसे जमाने में कोई दिक्कत नही है।
एक करोड़ से अधिक के नोट हुए एक्सचेंज
लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि मंगलवार को जिले में 400 से अधिक बैंकों में 1.12 करोड़ रुपए के दो हजार के नोट एक्सचेंज हुए। वहीं बैंकों में 58.62 करोड़ के नोट डिपाजिट किए गए। उन्होंने बताया कि आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार पूरी प्रक्रिया का संचालन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में बैंकों में दो हजार के नोट का बदलाव जारी रहेगा। इसके लिए सभी बैंकों में अतिरिक्त काउंटर बनाने के निदेश दिए गए हैं। जिससे लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।