प्रयागराज ब्यूरो ।छात्रों ने कल रोजगार के सवाल पर संयुक्त युवा मोर्चा के बैनर तले आयोजित युवा पंचायत को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि युवा पंचायत में रोजगार अधिकार कानून बनाने, शिक्षा आयोग का तत्काल गठन और प्रदेश में रिक्त पड़े 6 लाख पदों को चुनाव के पहले भरने खासतौर टीजीटी पीजीटी के विज्ञापन 22 में सभी रिक्त पदों (25 हजार सरकारी आंकड़ा है) को शामिल करने, प्राथमिक विद्यालयों के खत्म किए गए 1.39 लाख पदों को बहाल कर सभी रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू करने, एलटी व प्रवक्ता (जीआईसी), पुलिस, तकनीकी संवर्ग आदि सभी विभागों के रिक्त पदों को विज्ञापित करने, आउटसोर्सिंग पर रोक एवं चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा।
वकीलों को भी आमंत्रण
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलन का समर्थन में हाईकोर्ट में संयुक्त युवा मोर्चा के केंद्रीय टीम सदस्य राजेश सचान व ई। राम बहादुर पटेल ने अधिवक्ताओं से मुलाकात किया और कल युवा पंचायत में आमंत्रित किया। इस मौके पर अधिवक्ता मंच, आल इंडिया लायर्स यूनियन समेत अधिवक्ताओं ने युवाओं की मांगों को वाजिब बताते हुए रोजगार आंदोलन का समर्थन किया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, ट्रेड यूनियन संगठनों, शिक्षक, लेखक, छात्र संगठनों व इविवि के छात्र नेताओं समेत समाज के अन्य प्रतिनिधियों को युवा पंचायत में आमंत्रित किया गया है।
नागरिक समाज ने किया समर्थन
नागरिक समाज इलाहाबाद ने पोस्टर जारी कर रोजगार आंदोलन का समर्थन करने और कल पत्थर गिरजाघर पहुंचने की अपील की है। प्रशिक्षित मोर्चा के अध्यक्ष रजत सिंह, युवा मंच की भव्या तिवारी व प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल के शीतला प्रसाद ओझा ने सोशल मीडिया में अपील की, इसके अलावा अनिल पाल की अगुवाई में कोचिंग संस्थानों छात्रों से कल 11 बजे पत्थर गिरजाघर पहुंचने की अपील की गई है।छात्रों की महापंचायत में शामिल होंगे अमिताभ
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर मंगलवार 5 सितंबर को बीएड छात्रों के महापंचायत में भाग लेने प्रयागराज आएंगे। यह महापंचायत आजाद अधिकार सेवा छात्र ब्रिगेड के अध्यक्ष पंकज पांडे के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा, बालसन चौराहा पर आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बीएड कोर्स को प्राथमिक शिक्षक पद के लिए उपयोगी घोषित करने के लिए केंद्र सरकार से कानून बनाए जाने की मांग की जाएगी। इसके अलावा अमिताभ ठाकुर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों से भी उनकी समस्याओं के संबंध में मुलाकात करेंगे।