प्रयागराज ब्यूरो । पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के आवाहन पर निकाले गये पुरानी पेंशन विजय रथ यात्रा का कौशांबी बॉर्डर केंद्रीय विद्यालय मनौरी में स्वागत किया गया। यहां केंद्रीय पदाधिकारियों में मुख्य अतिथि प्रमुख रूप से इं। एनडी। द्विवेदी, कार्यवाहक अध्यक्ष परिषद के मुख्य अतिथि के नेतृत्व में योगेश मिश्रा अध्यक्ष लेखा एवं लेखा परीक्षक संघ उत्तर प्रदेश, रविंद्र पाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश, संजय यादव अध्यक्ष सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश, इं। दिवाकर राय पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश, श्रवण कुमार यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश ,अमरजीत मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, 10 बजे दिन में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच उत्तर प्रदेश (एनजेसीए) के संयोजक आरडी यादव परिषद के अध्यक्ष सह संयोजक राग विराग तथा विनोद कुमार पांडे जनपद अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ, पोस्टल के प्रमोद राय, लेखपाल संघ के राजकुमार सागर, तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के संबद्ध एवं सहयोगी संगठन की जनपदीय, मंडलीय, प्रांतीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों कारों और मोटरसाइकिलों के साथ प्रांतीय नेतृत्व को माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहां से रथ पर सवार कर्मचारी 11 बजे प्रयागराज बाल्मीकि चौराहा पहुंचे। यहां से निकलकर विद्युत महाप्रबंधक विद्युत कार्यालय, डीआरएम ऑफिस रेलवे से हनुमान मंदिर, सुभाष चौराहा, पत्थर गिरजाघर, गवर्नमेंट प्रेस, माध्यमिक शिक्षा परिषद, शिक्षा निदेशालय, राणा प्रताप चौराहा, जिला पंचायत कार्यालय, कोषागार कार्यालय से बेली रोड होकर पुन: गवर्नमेंट प्रेस श्रम हितकारी केंद्र पहुंचकर आरडी यादव की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।
सांसद-विधायकों को पेंशन तो हमें क्यों नहीं
्रप्रांतीय पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन विजय रथ यात्रा के माध्यम से आम जनता का ध्यान आकृष्ट कराया गया। कहा कि, लोकतंत्र की सरकार होते हुए भी सांसद, विधायक, राज्य सभा, विधान परिषद के सदस्य 1 दिन शपथ लेकर खुद पुरानी पेंशन 4-4 पेंशन लेते हैं। कर्मचारी शिक्षक पूरे 35 से 40 साल सेवा करने के बाद शेयर आधारित पेंशन देकर कर्मचारियों को पूंजी पतियों के हवाले करके कर्मचारी समाज को बेचने का कार्य किया गया है। कहा गया कि पुरानी पेंशन यदि 20 जून 2023 तक बहाल नहीं किया गया तो प्रदेश मुख्यालय पर 21 जून 2023 को कामरेड शिव गोपाल मिश्रा जी व इंजीनियर हरि किशोर तिवारी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्यालय जाम कर दिया जाएगा। संचालन परिषद अध्यक्ष राग विराग ने किया। बैठक को बीके पांडे, सुभाष पांडे, प्रमोद राय, शुभम त्रिपाठी, महेंद्र पुष्पाकर, राकेश सिंह, इं। होंशिला मिश्रा, राजेश्वर शुक्ला, टीएन द्विवेदी, ध्रुव नारायण, रामसुमेर, अजय राजू, संजय सिंह, रविकांत, दयाशंकर पाल, सुरेश सिंह, विनोद कुमार, विनोद कुमार पांडे, सौरभ गुप्ता, श्याम सूरत पांडे, विवेक वर्मा आदि ने संबोधित किया।