प्रयागराज (ब्‍यूरो)। गैंगेस्टर हिस्ट्रीशीटर मो। मुजफ्फर मूल रूप से नवाबगंज थाना क्षेत्र के चफरी गांव का निवासी है। वह वर्तमान समय में कौडि़हार का ब्लाक प्रमुख है। पुलिस के मुताबिक गो तस्करी व अन्य अपराध के जरिए वह अकूत दौलत कमा लिया। इसके बाद पत्नी शाहिबा बेगम और बच्चों के साथ पूरामुफ्ती के बेगम बाजार में मकान बनवाकर रहने लगा। गांव छोड़कर वह पूरामुफ्ती एरिया पहुंचा तो गो तस्करी का काम बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया। इस काम के लिए वह एक गिरोह बना लिया था। एक नवंबर 2018 में धूमनगंज पुलिस द्वारा उसका 1800 किलो प्रतिबंध गो मांस पकड़ा गया था। इस मामले में धूमनगंज पुलिस द्वारा मुजफ्फर व उसके गैंग के अन्य अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। गो मांस तस्करी व पुलिस पार्टी पर हमला का एक एक मुकदमा पूरामुफ्ती में भी दर्ज किया गया था।

गैंगस्टर में भी हो चुकी कार्रवाई
हिस्ट्रीशीटर मुजफ्फर पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी। जिला मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा मुजफ्फर व उसके सहयोगियों की सम्पत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया गया था। इसी आदेश के अनुपालन में बुधवार को पुलिस व प्रशासनिक अफसरों द्वारा मुजफ्फर व उसकी पत्नी के नाम बम्हरौली स्थित कुल पांच सम्पत्तियां कुर्क की गईं। जिसकी कुल अनुमानित कीमत पांच करोड़ बताई गई है। अफसरों ने कहा कि अन्य नामी व बेनामी सम्पत्तियों के चिन्हांकन का काम चल रहा है। चिन्हित होने के बाद उन सम्पत्तियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के वक्त मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, सीओ द्वितीय, प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज, उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार राय, पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह सहित एक प्लाटून पीएसी भी डटी रही। कार्रवाई की लीडिंग एसएसपी खुद मौके पर रहकर कर रहे थे।

कुर्क की गई सम्पत्तियां
अराजी संख्या 1013 मि। रकबा 79.33 वर्ग मीटर मौजा बम्हरौली उपहार
अराजी संख्या 1068 मि। रकबा 185.90 वर्ग मीटर मौजा बम्हरौली उपरहार
अराजी संख्या 1072 मि। रकबा 148.70 वर्ग मीटर मौजा बम्हरौली उपरहार
अराजी संख्या 1073 मि। रकबा 0.4971 हेक्टेयर मौजा बम्हरौली उपरहार का आंशिक भाग
अराजी संख्या 1013 मि। रकबा 140.52 वर्ग मीटर मौजा बम्हरौली उपरहार

मुजफ्फर पर दर्ज हैं कुल तीस मुकदमे
गैंगेस्टर हिस्ट्रीशीटर मो। मुजफ्फर के खिलाफ एक दो नहीं बल्कि विभिन्न थानों में कुल 30 मुकदमें दर्ज हैं। सर्वाधिक मुकदमे पशु क्रूरता अधिनियम व गो हत्या निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज किये गये हैं। एक दर्जन मुकदमें सिर्फ धूमनगंज थाने में दर्ज हैं। नवाबगंज में दो और थरवई में तीन व पूरामुफ्ती व कौशाम्बी के कोखराज एवं सैनी थाने में एक-एक मुकदमा है। फतेहपुर के कल्याणपुर और खागा में भी एक-एक मुकदमा दर्ज है। भदोही जिले के औराई में दो और चंदौली जिले के सैय्यदराजा थाने में तीन जबकि वाराणसी के लंका थाने में भी हिस्ट्रीशीटर मुजफ्फर के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।

हिस्ट्रीशीटर मुजफ्फर पर की गई कार्रवाई शुरूआत है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वांछित इनामी अभियुक्तों के खिलाफ भी जल्द ही अभियान शुरू किया जाएगा। समाज में जो भी भय का माहौल पैदा करेगा, वह बख्शा नहीं जाएगा।
अजय कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक