प्रयागराज ब्यूरो । कुलपति के द्वारा पौधरोपण करके कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया। उनके जरिए हर रोज पर्यावरण दिवस मनाए जाने पर बल दिया गया। कुलसचिव प्रो। एनके शुक्ला, प्रॉक्टर, प्रो। हष कुमार, दिनेशक आईआईएस प्रो। शेखर श्रीवास्तव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो। शंति सुंदरम, डीन रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट प्रो। एसआई रिजवी, विभागाध्यक्ष और विज्ञान संकाय के केंद्रों के समन्वयक व अन्य संकायों के सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित रहे। डॉ। पीसी अभिलाष आईईएसडी वाराणसी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा मिशन लाइफ लिविंग इन हार्मनी विद नेचर विषय पर आमंत्रित व्याख्यान दिया गया। उन्होंने ग्रहों और सामाजिक सीमाओं के भीतर रहने पर बल दिया। कार्यक्रम समापन की घोषणा समन्वयक डॉ। पुनीता पांडेय ने की।

पशु पक्षियों के लिए महापौर स्थापित किए प्याऊ
विश्व पर्यावरण दिवस पर के अवसर पर नगर निगम में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के द्वारा पौध रोपित किया गया। इसके बाद पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली व जन सहभागिता एवं संवेदीकरण के तहत नई बिल्डिंग में बैठक किए। बैठक में नगर आयुक्त सहित नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारी व समाज सेवी मौजूद रहे। इस बीच महापौर ने नगर को स्वच्छ बनाए रखने एवं अधिक से अधिक पौधरोपण किए जाने पर बल दिए। उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी व अधिकारी कम से कम दस पौध रोपित करे और उसकी सुरक्षा का भी दायित्व उठाए। बैठक के बाद गर्मी को देखते हुए पशु पक्षियों के लिए प्याऊ की स्थापना की गई। सीमेंट के बने नाद में जगह-जगह पानी भरकर रखवाए गए। नगर निगम पशु धन अधिकारी के द्वारा यह व्यवस्था की गई। पशु धन अधिकारी ने बताया कि शहर में 50 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर पशुओं व पक्षियों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी।