प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में महानिदेशक स्कूल शिक्षा (बेसिक और माध्यमिक) विजय किरण आनंद से आज मिलकर बेसिक शिक्षा परिषद और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरण के लिए संगठन की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। डीजी विजय किरन आनंद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहतर शिक्षण पर जोर दें रहे हैं ऐसे में हम लोग और हमारी पूरी टीम विद्यालयों और शिक्षण के बेहतर बनाने में लगे हैं। प्रदेश भर में माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की कई समस्याओं के संदर्भ में कई बात रखी गई। जिसमें अशासकीय विद्यालयों के प्रांतीयकरण, सिटीजन चार्टर, लंबित एरियर का भुगतान की मदद प्रक्रिया शुरू करने और प्रदेश में शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए शिक्षा महानिदेशक की तरफ से आश्वासन दिया गया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष मोहम्मद जावेद, जिला महामंत्री देवराज सिंह, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मौर्य, सुधीर गुप्ता, जिला संरक्षक लालमणि यादव , रविंद्र यादव, नरेंद्र बहादुर सिंह, वीरेंद्र कुमार, फूलचंद, दिनेश यादव, देवी प्रसाद यादव, अनिल भारती, शांति प्रसाद विश्वकर्मा, आशीष गुप्ता, विजय यादव सहित अनेकों शिक्षक उपस्थित रहे।